अब महंगी नहीं होने पाएगी प्याज बन गया यह प्लान किसानों को भी होगा फायद

Free Onion Seeds: जिला उद्यान विभाग में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के मसाला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत खरीफ में प्याज की खेती के लिए किसानों को प्याज के बीज मुफ्त दिए जा रहे हैं. इससे साल भर में प्याज की खेती दो बार की जा सकेगी. इससे उत्पादन बढ़ेगा जिससे जो प्याज कुछ समय के लिए महंगी हो जाती है वो नहीं होगा.

अब महंगी नहीं होने पाएगी प्याज बन गया यह प्लान किसानों को भी होगा फायद
अंजली शर्मा/कन्नौज: कन्नौज में प्याज की खेती करने वाले किसानों के लिए जिला उद्यान विभाग में एक महत्वपूर्ण योजना आई है. इसके तहत किसानों को प्याज का बीज निशुल्क मिलेगा. इसके लिए किसानों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर अनुदान मिलेगा. किसानों को ₹12,000 तक का अनुदान इस योजना में मिलेगा. इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और किसी भी समस्या पर जिला उद्यान विभाग में संपर्क करना होगा. क्या है योजना का नाम और लाभ एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के मसाला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत प्याज की खेती व शाक भाजी क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत संकर शाकभाजी की खेती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. किसान पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं. इसमें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर किसान अपने सभी अभिलेख के साथ किसी भी कार्य दिवस में विकास भवन के जिला उद्यान कार्यालय में अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं. वही कार्यालय में पंजीकरण की सुविधा भी उनको मिलेगी. लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन पंजीकृत किसानों में से प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर किया जाएगा. क्या है पोर्टल का नाम क्या लगेंगे कागजात? इस योजना का लाभ पाने वाले इच्छुक किसान आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पास बुक की एक फोटो और मोबाइल नंबर के साथ विभागीय पोर्टल http://dbt.uphorticulture.in पर पंजीकरण करा सकते है. पंजीकरण में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उक्त अभिलेखों के साथ किसी भी कार्य दिवस में विकास भवन, कन्नौज स्थित जिला उद्यान अधिकारी, कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं. जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है. कैसे मिलेगा लाभ प्याज की खुदाई के समय प्रायः प्याज के बाजार भाव तुलनात्मक रूप से अधिक रहते हैं. जिससे खरीफ मौसम में प्याज की खेती से किसान रबी मौसम की प्याज की तुलना में अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है. चयनित कृषकों को नियमानुसार बीज की व्यवस्था निःशुल्क कराई जायेगी. योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मोबाइल नं0-9451009743, 6392815144, 9935642850 और 8896710353 पर सम्पर्क किया जा सकता है. क्या बोले अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी सीपी अवस्थी ने बताया कि किसानों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण योजना है. इससे किसानों के साथ-साथ आम लोगों को भी बहुत फायदा होगा. प्याज की खेती को बढ़ावा मिलेगा. देखा गया है कि एक समय ऐसा आता है कि प्याज की कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैं जिस कारण आम जनजीवन भी प्रभावित होता है, लेकिन अब इस योजना का लाभ उठाकर किसान अपनी आए तो बढ़ाएंगे साथ ही आम लोगों को अब प्याज अपनी बढ़ती कीमतों के कारण रुला नही पायेगा. खरीफ के सीजन के साथ रवि के सीजन में प्याज के रेट की तुलना अधिक होती है. ऐसे में किसान अब दो बार प्याज की खेती करके लाभ कमा सकता है और प्याज की समस्या का भी निदान हो सकता है. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 19:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed