दादी संग कावंड़ शिविर में जा रही बच्ची को तेज रफ्तार फॉर्च्युनर ने रौंदा मौत

Sonipat Accident: सोनीपत के आनंदपुर झरोठ गांव में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पार कर रही नौ साल की बच्ची चारू को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दादी संग कावंड़ शिविर में जा रही बच्ची को तेज रफ्तार फॉर्च्युनर ने रौंदा मौत