सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बगैर मेहनत किए जल्दी अमीर बनना चाहते थे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने स्कॉर्पियो चालक से लूट की थी.
जानकारी के अनुसार, सोनीपत के गांव बारोटा के पास फोर-व्हीलर चालक से 40 हजार रुपये और स्कॉर्पियो कार सवार से एक लाख 10 हजार रुपए की लूट का खुलासा हुआ है. मामले में क्राइम यूनिट कुंडली की टीम ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोहाना निवासी अजय, सोमबीर, साहिल व जतिन तथा गांव रभड़ा निवासी कृष्ण व आशु के रूप में हुई है.
दरअसल, हिसार के गांव खांडा खेड़ी निवासी सूरजमल ने 2 जुलाई को कुंडली थाना पुलिस को बताया था कि वह हिसार की श्याम विहार कॉलोनी निवासी संदीप की इंट्रावी-20 गाड़ी चलाते हैं. वह रात को गाड़ी लेकर बारोटा फैक्टरी में में ब्रेड लेने आए थे. उनके साथ सहायक खेड़ी पाबड़ा निवासी सूबे सिंह भी थे. जब वह आधी रात को बारोटा ब्रेड फैक्टरी के पास कच्चे रास्ते पर पहुंचे थे तो कार सवार युवकों ने उनकी गाड़ी को रुकवा लिया था और डंडों से हमला कर दिया. इस दौरान उन्हें और हेल्पर को नीचे उतारकर 40 हजार रुपये लूट ले गए थे.
बदमाशों ने उनका मोबाइल और गाड़ी का आगे का शीशा भी तोड़ दिया था. इसी तरह, 3 जुलाई को एक स्कॉर्पियो कर से भी इसी जगह आरोपियों ने एक लाख की लूट की थी. पीड़ितों ने ने कुंडली थाना की बारोटा चौकी में मुकदमा दर्ज कराया था.
एसीपी क्राइम राजपाल ने बताया कि बीती 2 और 3 जुलाई को दो लूट के मामले सामने आए थे. गांव बरोटा में स्थित हार्वेस्ट ब्रेड कंपनी में आने वाली गाड़ियों को निशाना बनाया जा रहा था. पहले एक फोर व्हीलर को रोककर ड्राइवर और चालक से डंडों से पीटा गया और 40 हजार की लूट की गई. उसके बाद स्कॉर्पियो कार सवारों को भी डंडों से पीट कर एक लाख 10 हजार के लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपियों ने खुलासा किया है कि वह बगैर मेहनत जल्दी अमीर बनना चाहते थे, इसीलिए लूट की वारदातों को अंजाम देते थे.
Tags: Haryana News Today, Sonipat crime news, Sonipat news, Sonipat policeFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 11:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed