हरियाणा में 62000 महिलाओं पर क्यों है BJP सरकार नजर स्टाफ की लगा दी ड्यूटी
Haryana Girl Child Ratio: हरियाणा में लिंगानुपात 927 से घटकर 910 हो गया है. सरकार ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. 62 हजार महिलाओं पर नजर रखी जा रही है. बिना रजिस्ट्रेशन अल्ट्रासाउंड नहीं होगा.
