थानेदार बने नाना और कांस्टेबल मामा ब्याह में जमा दिया जोरदार रंग
अलवर. भौतिकवादी इस युग में रिश्तों को बचाए रखना एक बड़ी चुनौती हो गई है. अब जहां भाई भाई से जुदा हो रहा है. जरूरत पड़ने पर हर कोई किसी की आर्थिक सहायता करने से कतराता है. ऐसे माहौल में अलवर पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. अलवर सदर थाने के कुक (लांगरी) की बेटी आरती की शादी में पूरा थाना मायरा (भात) भरने पहुंचा. पुलिस की पहल को देखकर वहां हर कोई हैरान रह गया.
