मिर्जापुर का प्राचीन 2500 साल पुराना नागकुंड जहां है धरती से पाताल लोक का रहस्यमयी रास्ता कालसर्प दोष से मुक्ति की मान्यता
Mirzapur Ancient Nagkund: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित प्राचीन नागकुंड को धरती से पाताल लोक जाने का मार्ग माना जाता है. यह रहस्यमयी कुंड मां विंध्यवासिनी धाम के पास स्थित है. मान्यता है कि पाताल लोक से नागवंशी राजा इसी मार्ग से मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आते थे और दर्शन के बाद इसी कुंड से वापस लौट जाते थे. विंध्यधाम के विद्वान पं. अनुपम महाराज के अनुसार यह कुंड करीब 2500 वर्ष पुराना है और इसे नागवंशियों ने बनवाया था. नागकुंड में कुल 52 घाट है. जहां स्नान और पूजन किया जाता है. मान्यता है कि यहां दर्शन करने से कालसर्प दोष और स्वप्न में सर्प दिखने जैसे दोषों से मुक्ति मिलती है. नागपंचमी पर यहां हजारों श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं.