नगरोटा उपचुनाव: BJP की देवयानी राणा कौन हैं 24 हजार से ज्यादा वोटों से जीतीं

Devyani Rana Nagrota: नगरोटा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार देवयानी राणा ने जबरदस्त बढ़त के साथ सीट बरकरार रखी और विपक्ष को भारी अंतर से पछाड़ दिया. कुल 10 उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला था, लेकिन नतीजों ने दिखा दिया कि नगरोटा में भाजपा का दबदबा अडिग है. देवयानी राणा ने नेशनल पैंथर्स पार्टी के हर्ष देव सिंह को 24,647 वोटों से हराया. नेशनल कॉन्फ्रेंस की उम्मीदवार शमीम बेगम तीसरे नंबर पर रह गईं. राणा को 42,350 वोट मिले, जबकि हर्ष देव सिंह को 17,703 वोट और शमीम बेगम को 10,872 वोट मिल पाए.

नगरोटा उपचुनाव: BJP की देवयानी राणा कौन हैं 24 हजार से ज्यादा वोटों से जीतीं