DSP सुरेंद्र मांजू 3 महीने बाद ही होने वाले थे रिटायर भाई बोला- सुबह ही हुई थी बात
DSP सुरेंद्र मांजू 3 महीने बाद ही होने वाले थे रिटायर भाई बोला- सुबह ही हुई थी बात
तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह मांजू हिसार जिले में पड़ने वाले आदमपुर थाना क्षेत्र के सांरगपुर गांव के रहने वाले थे. वह अप्रैल 1994 को हरियाणा पुलिस में ASI के पद पर भर्ती हुए थे और तीन महीने बाद 31 अक्टूबर को रिटायर होने वाले थे. उनके दो बच्चे हैं. एक बेटी बेंगलुरु में बैंक में ऑफिसर है और बेटा कनाडा में पढ़ाई कर रहा है.
कासिम खान
नूंह. हरियाणा के नूंह जिले के तावडू क्षेत्र में तैनात डीएसपी सुरेंद्र सिंह को माइनिंग माफिया के डंपर ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. डीएसपी सुरेंद्र सिंह की मौत से उनके परिजनों में मातम का माहौल है. डीएसपी के दो बच्चे हैं. एक बेटी बेंगलुरु में बैंक में ऑफिसर है और बेटा कनाडा में पढ़ाई कर रहा है. उनके छोटे भाई अशोक सिंह कोऑपरेटिव बैंक में ऑफिसर हैं.
तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह हिसार जिले में पड़ने वाले आदमपुर थाना क्षेत्र के सांरगपुर गांव के रहने वाले थे. वह 12.04.1994 को हरियाणा पुलिस में ASI के पद पर भर्ती हुए थे और तीन महीने बाद 31 अक्टूबर को रिटायर होने वाले थे.
सुरेंद्र सिंह के भाई अशोक ने रोते हुए बताया कि आज सुबह 8:00 बजे ही बड़े भाई से फोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि 3 महीने बाद रिटायरमेंट होनी है, फिर जल्द ही घर आऊंगा. अशोक ने बताया कि अंतिम विदाई और सलामी उनके पैतृत गांव सारंगपुर में होगी.
पुलिस के मुताबिक, तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह सूचना के आधार पर पचगांव गांव के पहाड़ी में अवैध खनन के खिलाफ रेड मारने गए थे. इस दौरान जब उन्होंने डंपर चालक को रुकने का इशारा किया तो उसने उनके ऊपर ही गाड़ी चढ़ा दी, जिसकी वजह से उनकी मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह घटना पचगांव गांव के पास हुआ है, जिसमें डीएसपी के गनमैन और ड्राइवर सुरक्षित बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना सुनकर एसपी वरुण सिंगला दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नूंह पहुंचाया गया, जिसके बाद उनके परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Haryana news, Nuh PoliceFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 15:50 IST