Tips and Tricks: ऐसे हटाएं ऊनी कपड़ों से रोएं वापस आ जाएगी पुरानी चमक
Tips and Tricks : सर्दियों में ऊनी कपड़े जहां गर्माहट देते हैं, वहीं कुछ ही बार पहनने पर उन पर रोएं आने लगते हैं, जो पूरे लुक को बिगाड़ देते हैं. लेकिन अब चिंता छोड़िए! हम बता रहे हैं 5 ऐसे आसान और असरदार घरेलू उपाय, जिनसे आपके ऊनी कपड़े फिर से दिखेंगे नए, मुलायम और चमकदार.