दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात! अस्पतालों में बढ़े मरीज एम्स डॉ ने
दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात! अस्पतालों में बढ़े मरीज एम्स डॉ ने
दिल्ली में प्रदूषण से एम्स के डॉ. अनंत मोहन ने मेडिकल इमरजेंसी बताई, मरीजों की संख्या 30 फीसदी बढ़ी, बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर गंभीर असर पड़ रहा है.दिल्ली में प्रदूषण की वजह से हेल्थ इमरजेंसी के हालात पैदा हो गए हैं. एम्स नई दिल्ली के डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे में न सिर्फ न सिर्फ इस जहरीली हवा में लोगों का दम घुट रहा है, बल्कि रेस्पिरेटरी के अलावा अन्य बीमारियां भी तेजी से बढ़ रही हैं. अस्पतालों में मरीजों की संख्या पिछले दो हफ्तों में बढ़ गई है. बीमारी के ये कॉम्बो सबसे खतरनाक बन गए हैं, कुछ लोगों को तो वेंटिलेटर तक की जरूरत पड़ रही है. प्रदूषण और बीमारियों की वजह से अस्पताल पहुंच रहे लोगों को सही होने में भी ज्यादा समय लग रहा है.