नायब सैनी: खिचड़ी खाने के शौकीन 523 नंबर घर लकी घर महाभारत की धरती से नाता

Haryana CM Nayab Saini Oath Ceremony: हरियाणा के नए सीएम के तौर पर नायब सैनी दूसरी बार शपथ लेंगे. वह पंचकूला में शालीमार ग्राउंड में पहुंच चुके हैं. यहां पर अब कुछ ही देर में पीएम मोदी भी पहुंचेंगे.

नायब सैनी: खिचड़ी खाने के शौकीन 523 नंबर घर लकी घर महाभारत की धरती से नाता
कुरुक्षेत्र.  हरियाणा के नए सीएम नायब सैनी के शपथ ग्रहण में अब चंद मिनट का समय बचा है. वह लगातार दूसरी बार सूबे की कमान संभालेंगे.अंबाला के रहने वाले नायब सैनी का  धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में भी घर है. यहां पर वह मकान नंबर 523 सेक्टर-3 में रहते हैं. मुख्यमंत्री का कुरुक्षेत्र निवास हमेशा से ही नायब सिंह सैनी के लिए शुभ रहा है. कुरुक्षेत्र को देश भर में महाभारत युद्ध की भूमि और गीता की जन्म स्थली के नाम से जाना जाता है. अब यही कुरुक्षेत्र देश भर में  प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री नायब सैनी का निवास के रूप में भी जाना जाएगा,  क्योंकि सेक्टर-3 में नायब सिंह सैनी जब सांसद बने थे तभी से रह रहे हैं. जानकारी के अनुसार, नायब सैनी जब प्रदेश अध्यक्ष बने थे तो इसी 523 नंबर मकान में रहते थे. मुख्यमंत्री निवास के प्रभारी कैलाश सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री सबसे ज्यादा सुबह नाश्ते में खिचड़ी को पसंद करते हैं और रात के समय में भी जब सेक्टर 3 मकान नंबर 523 में पहुंचते हैं तो सबसे पहले खाने में खिचड़ी ही मांगते हैं. अक्सर उन्होंने कुरुक्षेत्र के सेक्टर 3 निवास में 5- 6 खाने के अलग से टिफिन रखे हुए हैं, कई बार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उन्हें फोन कर देते हैं कि जल्दी से खिचड़ी बनवाकर  रखें, क्योंकि हेलीकॉप्टर में उन्हें हरियाणा प्रदेश के दूसरे जिलों में दौरा करने या कार्यकर्ताओं की बैठक या आधिकारिक बैठक में निकलना होता है. जब नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र से सांसद रहे हैं और उससे पहले से लगातार उनके निवास के प्रभारी कैलाश सैनी यहां तैनात रहे हैं. कैलास सैनी भारतीय नौसेना से अधिकारी पद से रिटायर्ड होकर कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री निवास पर अपनी सेवाएं लगातार दे रहे हैं और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उन पर काफी भरोसा भी करते हैं. मुख्यमंत्री निवास के प्रभारी कैलाश सैनी. सौम्य स्वभाग के प्रतीक कैलाश सैनी ने बताया कि नायब सिंह सैनी सौम्या प्रतीक चेहरा हैं और अक्सर उन्होंने खुद देखा है कि विरोधी को भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने गले लगा लेते हैं और कभी भी सेक्टर 3 मुख्यमंत्री निवास में आने वाले कार्यकर्ता उनसे निराश नहीं होते और सभी के काम निरंतर यहां से होते हैं. Tags: Government of Haryana, Haryana CM, Haryana Election, Haryana election 2024, Nayab Singh SainiFIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 12:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed