कौन थे वो बंगाली विद्याधर जिन्होंने 298 साल पहले बनाया था जयपुर का नक्शा

जयपुर की स्थापना 18 नवंबर 1727 में हुई थी. आमेर के महाराजा सवाई जयसिंह ( Maharaja Sawai Jai Singh II ) ने इसकी योजना को अंतिम रूप दिया. हालांकि इस शहर को बसाने की योजना और नक्शा बंगाली वास्तुकार विद्याधर भट्टाचार्य (चक्रवर्ती) ने तैयार की थी.

कौन थे वो बंगाली विद्याधर जिन्होंने 298 साल पहले बनाया था जयपुर का नक्शा