कौन थे वो बंगाली विद्याधर जिन्होंने 298 साल पहले बनाया था जयपुर का नक्शा
जयपुर की स्थापना 18 नवंबर 1727 में हुई थी. आमेर के महाराजा सवाई जयसिंह ( Maharaja Sawai Jai Singh II ) ने इसकी योजना को अंतिम रूप दिया. हालांकि इस शहर को बसाने की योजना और नक्शा बंगाली वास्तुकार विद्याधर भट्टाचार्य (चक्रवर्ती) ने तैयार की थी.