जेवर एयरपोर्ट बनाने में गई जिनकी जमीन कहां जाएंगे वो क्या है सरकार की योजना

उत्‍तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक में दूसरे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित बड़ा फैसला लिया गया है और विस्‍थापित परिवार कहां जाएंगे, इस संबंध में तय कर दिया गया है.

जेवर एयरपोर्ट बनाने में गई जिनकी जमीन कहां जाएंगे वो क्या है सरकार की योजना
ग्रेटर नोएडा. जेवर एयरपोर्ट से इस वर्ष अक्‍तूबर से फ्लाइट्स का संचालन शुरू हो जाएगा. पहले चरण के डेवलप होने के साथ ही सरकार ने दूसरे चरण को डेवलप करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. उत्‍तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक में दूसरे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित बड़ा फैसला लिया गया है और विस्‍थापित परिवार कहां जाएंगे, इस संबंध में तय कर दिया गया है. जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के फेज-1 के लिए जेवर के रन्हेरा, कुरैब, नगला जहानू, नगला हुकमसिंह और नंगला भामला गांव की 1181 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई है. इस वजह से सैकड़ों परिवारों को विस्‍थापित किया जाएगा. मंत्रिमंडल ने जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के चरण-2 विस्तार से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए 1296 करोड़ की धनराशि को मंजूरी दी है. कैबिनेट के इस फैसले से डेवलपमेंट से प्रभावित परिवारों के लिए विस्थापन, टाउनशिप विकसित करना और प्रभावित परिवारों को उनकी संपत्ति का प्रतिकर देने में तेजी आएगी. इस तरह विस्‍थापित लोगों के लिए अलग से टाउनशिप बनेगी, जिस पर जल्‍द काम शुरू हो जाएगा. गौरलब है कि विस्‍तापित हो रहे किसानों ने दो जगह टाउनशिप विकसित करने की मांग रखी थी. इसके लिए फलैदा कट और जेवर के मांडवलपुर गांव पर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. प्राधिकरण 40 गांवों का अधिग्रहण करेगा ग्रेटर नोएडा यमुना विकास प्राधिकरण ने घोषणा की है कि बुलंदशहर के 40 गांवों का अधिग्रहण करेगी. इसका मकसद है जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर करना. इसके चलते वेयरहाउस, लॉजिस्टिक और नई एक्सप्रेस में बनाने के लिए रेजिडेंशियल और इंडियन रेलवे, रैपिड रेल और मेट्रो के लिए कनेक्टिविटी को जोड़ने में मदद मिलेगी. इस एरिया को डेवलप करने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण 77 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी और 5 साल के भीतर इस क्षेत्र को पूरी तरह से डेवलप कर दिया जाएगा. Tags: Business news, Jewar airportFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 14:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed