राहुल बाबा को गुरु घर में जाकर माफी अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला
राहुल बाबा को गुरु घर में जाकर माफी अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला
Haryana Chunav: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए अमित शाह ने रैली की. उन्होंने तीन विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की और राहुल गांधी पर निशाना साधा.
टोहाना. हरियाणा विधानसभा चुनवा के चलते फतेहाबाद में सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह ने एक बड़ी रैली की. इस रैली के दौरान उन्होंने कांग्रेस को दलित विरोधी पार्टी बताते हुए बताते हुए हमला होला. अमित शाह पंजाब सीमा से सटे टोहाना में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र बबली, रतिया से सुनीता दुग्गल तथा फतेहाबाद से दूड़ा राम के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आए थे.
रैली के गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा के 10 वर्ष के शासन की उपलब्धियां गिनवाई वहीं राहुल गांधी और कांग्रेस पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में दलितों का अपमान हुआ. डॉ. अशोक तंवर, कुमारी सैलजा जैसी बड़े दलित नेताओं का अपमान कांग्रेस ने किया और यहा पर गोहाना और मिर्चपुर जैसे कांड हुए.
रॉबर्ट वाड्रा को लेकर भी दिया बयान
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने हरियाणा को विकसित बनाने का संकल्प लिया था. अमित शाह ने कांग्रेस को भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन काल में दिल्ली के दामाद को खुश करने के लिए हरियाणा के किसानों की जमीनें कौड़ियों के दाम पर बिकवा दी. उन्होनें सिखों को लेकर राहुल गांधी पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरा देश सिख गुरुओं पर नाज करता है. उनका आदर और सत्कार करता है और राहुल बाबा कहते हैं कि सिखों को पगड़ी और कड़ा पहनने की स्वतंत्रता नहीं है. उन्होंने सवाल किया कि राहुल बाबा आप कौन से भारत में रहते हैं. उन्होंने कहा कि सिख पंथ के अपमान का तो इतिहास आपका है. उन्होंने राहुल गांधी को इंगित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में हजारों सिखों का कत्ल हुआ. आपके पिता ने कहा था बड़ा दरख्त गिरता है तो धरती हिलती है.
सिखों पर बयान के बहाने राहुल को घेरा
उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि अगर कुछ करना है तो पगड़ी पहनकर गुरुघर जाओ माफी मांगो. कांग्रेस की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर चिंता जाहिर की और शाह ने कहा कि हरियाणा के हथीन से लेकर पलवल तक रैलियां होती हैं और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं, तो क्या कोई ऐसी पार्टी के साथ रह सकता है. उन्होंने टोहाना से प्रत्याशी देवेंद्र बबली को शेर बताते हुए कहा कि देवेंद बबली ने अपना लक्ष्य तय कर लिया है. उसे पूरा करना हमारा काम है. अमित शाह ने रैली में आए जनसमूह से फतेहाबाद जिले की तीनों सीटों पर कमल खिलाने का आह्वान किया.
फतेहाबाद में भाजपा के कामों को गिनाया
अमित शाह ने अपने भाषण में फतेहाबाद का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने फतेहाबाद में पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत 75 हजार करोड़ की धनराशि खर्च कर 187 किलोमीटर रोड़ बनाई, फतेहाबाद में पीएम किसान निधि के तहत 1 लाख लाभार्थियों के खातों में 200 करोड़ रुपए दिए गए, 1900 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई योग्य बनाया गया, 700 मेगावाट के दो स्वदेशी रिऐक्टर बनाए, करोड़ो रेहड़ी पटरी वालों को लोन दिया गया. इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली, त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिपल्व देव, टोहाना से प्रत्याशी देवेंद्र बबली तथा रतिया से प्रत्याशी सुनीता दुग्गल सहित भाजपा के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे.
Tags: Haryana Election, Haryana election 2024, Haryana News Today, Rahul gandhi amit shahFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 08:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed