क्या जेईई एडवांस्ड परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी समझिए अंकों का पूरा गणित
क्या जेईई एडवांस्ड परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी समझिए अंकों का पूरा गणित
JEE Advanced 2024 Exam Pattern: जेईई एडवांस्ड परीक्षा 26 मई, 2024 को होगी. जेईई मेन परीक्षा में टॉप 2.5 लाख रैंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड परीक्षा देंगे. जेईई एडवांस्ड 2024 एग्जाम डेट, सिलेबस, मार्किंग स्कीम और एडमिट कार्ड से जुड़ी हर डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली (JEE Advanced 2024 Exam Pattern). आईआईटी मद्रास 26 मई, 2024 को जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन करेगा. इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए भारत में 170 से ज्यादा सेंटर्स बनाए गए हैं. बता दें कि इस इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए अन्य देशों में भी केंद्र बनाए गए हैं. जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा एडमिट कार्ड, सिलेबस, मार्किंग स्कीम से जुड़ी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा केंद्रों को कई जोन में बांटा गया है (JEE Advanced Exam Centre). यह एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम है. जेईई एडवांस्ड परीक्षा साल में सिर्फ 1 बार होती है. जेईई मेन परीक्षा में सफल होने वाले टॉप रैंकर्स को ही यह परीक्षा देने का मौका मिलता है. अगर आप इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने वाले हैं तो आपको इसकी मार्किंग स्कीम जरूर पता होनी चाहिए. इससे फाइनल रिवीजन और टाइम मैनेजमेंट करने में मदद मिलेगी.
JEE Advanced Exam Pattern: जेईई एडवांस्ड 2024 एग्जाम पैटर्न
जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा में दो पेपर होते हैं. इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा 306 अंकों की होगी. पिछले कई सालों से मार्क्स में अंतर देखा जा रहा है. पिछले साल यह एंट्रेंस एग्जाम 360 अंकों का हुआ था. परीक्षाडिटेलएग्जाम मोडऑनलाइनएग्जाम मीडियमहिंदी और इंग्लिशपेपर की संख्यापेपर 1 और पेपर 2एग्जाम टाइम लिमिटहर पेपर के लिए 3 घंटे मिलेंगे (PwD उम्मीदवारों के लिए 4 घंटे)सेक्शनदोनों पेपर में 3 सेक्शन होंगे.
पेपर 1–
-फिजिक्स
-केमिस्ट्री
-मैथ
पेपर 2-
-फिजिक्स
-केमिस्ट्री
-मैथजेईई एडवांस्ड मार्किंग स्कीमजेईई एडवांस्ड में फुल, पार्शियल और जीरो मार्क्स का कॉन्सेप्ट है.
7 कोर्स में मिलेगा एडमिशन
जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास करके स्टूडेंट्स देश के टॉप संस्थानों के 7 कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं-
1- बीटेक
2- बीएस
3- बीआर्क
4- बीटेक+एमटेक डुअल डिग्री
5- बीएस+एमएस डुअल डिग्री
6- इंटीग्रेटेड एमटेक
7- इंटीग्रेटेड एमएससी
JEE Advanced Marking Scheme 2024: क्या जेईई एडवांस्ड में निगेटिव मार्किंग होगी?
जी हां, जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा में निगेटिव मार्किंग की जाती है. इसमें मल्टीपल चॉइस, न्यूमेरिकल आंसर टाइप और मैचिंग टाइप सवाल पूछे जाते हैं.
मल्टीपल चॉइस सवाल (MCQ)- हर सही जवाब के लिए 3 अंक मिलेंगे, हर गलत जवाब पर 1 अंक काटा जाएगा. अगर आप किसी सवाल का जवाब नहीं देते हैं तो उसके लिए 0 अंक रहेगा.
न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT)- हर सही जवाब के लिए 3 मार्क्स मिलेंगे. किसी गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. उसमें 0 दिया जाएगा.
मैचिंग टाइप सवाल- हर सही मैच के लिए 1 अंक दिया जाएगा. वहीं, गलत मिलान पर 0 रहेगा.
ये भी पढ़ें:
तैयार है त्रिपुरा बोर्ड रिजल्ट, आज दोपहर में होगा जारी, सिर्फ यहां करें चेक
पिता शराबी, मां ने बनाईं टोकरियां, फैक्ट्री में काम कर खुद बने IAS अफसर
Tags: Entrance exams, JEE Advance, JEE Exam, JEE Main ExamFIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 11:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed