ये देश की सबसे बड़ी साइबर ठगी चीन से निकला लिंक अमाउंट सुनकर पुलिस भी चौंकी

फरीदाबाद में हुई अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी के मामले पर फरीदाबाद पुलिस ने किया बड़ा खुलासा 

ये देश की सबसे बड़ी साइबर ठगी चीन से निकला लिंक अमाउंट सुनकर पुलिस भी चौंकी
फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी सामने आई है. फरीदाबाद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, इस साइबर ठगी के तार चीन से भी जुड़े हुए हैं. अब तक साइबर ठगी के मामले में 16 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से अलग-अलग बैंकों की पासबुक और चेक बुक और सैकड़ों सिम काफी, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड सहित 14 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं. दरअसल, फरीदाबाद के सेक्टर 15 की रहने वाली एक लड़की के साथ लगभग 7 करोड़ 59 लाख रुपये की थी. जानकारी के अनुसार, आरोपी स्टॉक मार्केट के नाम पर लालच देकर साइबर ठगी का शिकार बनाते हैं. यह आरोपी चीन से अपना लिंक रखते हैं. लोगों को पहले स्टॉक मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने के लालच में फंसाते हैं और फिर उनसे मोटी रकम वसूल कर उन्हें ठग लेते हैं. बीते दिनों फरीदाबाद के सेक्टर 15 की रहने वाली एक लड़की ने साइबर पुलिस को शिकायत दी थी जिसमें उसने स्टॉक मार्केट में करीब 7 करोड़ 59 लाख रुपये की ठगी होना बताया था. इसके बाद फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने एक कमेटी का गठन किया और साइबर एसीपी अभिमन्यु गोयत को इस एसआईटी का इंचार्ज बनाया और अन्य पुलिसकर्मी को भी इसमें शामिल किया गया था. जांच टीम ने अब तक इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह सभी लोग हरियाणा सहित आसपास के राज्यों के रहने वाले हैं और इनका सीधा लिंक चीन से बताया जा रहा है. पुलिस प्रवक्ता सुबह सिंह ने बताया कि यह लोग आसपास के लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते हैं और उनसे पैसे वसूल कर उन्हें डॉलर में कन्वर्ट कर चीन भेजते हैं और ऐसा करने के लिए इन्हें मोटा कमीशन मिलता है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए हुए आरोपियों से लगभग 14 लाख रुपए सहित विभिन्न पासबुक चेकबुक, एटीएम कार्ड, सिम और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस बचे हुए आरोपियों को ही जल्द पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. Tags: Cyber Crime News, Cyber thugs, Haryana News Today, Jamtara Cyber CrimeFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 15:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed