चुनाव कथाइंदिरा गांधी के लिए विमान हाईजैक किया कांग्रेस ने 7 बार दिया टिकट
चुनाव कथाइंदिरा गांधी के लिए विमान हाईजैक किया कांग्रेस ने 7 बार दिया टिकट
अपने नेता के प्रति ऐसा जुनून बहुत कम देखने को मिलता है. बात 1978 का है जब मोरारजी देसाई की सरकार ने इंदिरा गांधी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. उस समय युवा कांग्रेस के दो नेताओं ने इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली से इंडियन एयरलाइंन की 410 को हाईजैक कर लिया था.
सनन्दन उपाध्याय/बलिया: बलिया यूं ही बागी नहीं कहते हैं. इस जिसे के लोग जिसे एक बार अपने दिल मे रचा बसा लेते हैं. फिर उसके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं. बात 1978 की है. जब आपातकाल के बाद जनता पार्टी की सरकार बनी थी. सरकार बनने के बाद 19 दिसंबर 1978 को मोरारजी देसाई की सरकार ने निवर्तमान प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. इसके विरोध में बलिया के कांग्रेस नेता डॉ भोलानाथ पांडे और देवेंद्र पांडे ने दिल्ली के पालम हवाई अड्डे से इंडियन एयरलाइंस 410 का अपहरण कर लिया था. अपनी नेता को जेल से रिहा करवाने के लिए बलिया के युवा भोला नाथ पांडे ने बच्चों के खिलौने वाले बंदूक से प्लेन को हाईजेक कर लिया था.
इतिहासकार डॉ. शिवकुमार सिंह कौशिकेय ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि जिले के सलेमपुर (71) लोकसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस ने डाॅ. भोलानाथ पाण्डेय को 1991,1996,1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में पार्टी ने इनको 7 बार टिकट दिया लेकिन ये कभी संसद के सदस्य नहीं बन पाए. जिले में आज भी लोग गाहे बेगाहे इस बात की चर्चा करते हैं कि नेता हो तो ऐसा, जो अपनी नेता के लिए कुछ भी दांव पर लगा दें.
आइए इस पूरे मामले को सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं.
इस मामले में किया था विमान हाईजेक
मालूम हो कि 19 दिसंबर 1978 को इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी हुई. इसके विरोध में डॉ. भोला पांडे ने 20 दिसंबर 1978 को दिल्ली के पालम हवाई अड्डा से इंडियन एयरलाइंस 410 का प्लेन का अपहरण कर केंन्द्र की जनता पार्टी सरकार के इस्तीफे की मांग करते हुए , इंदिरा गांधी की जेल से रिहाई और इंदिरा गांधी ओर संजय गांधी पर दर्ज मुकदमें को वापस लेने के लिए ये प्लेन हाईजेक किया गया था. बलिया जिले के मुनिछपरा गांव निवासी यूथ कांग्रेसी नेता डाॅ. भोलानाथ अपने साथी देवेंद्र पांडे के साथ ये काम किया था.
बच्चों के खिलौने को बंदूक और बॉल को बम बताया
इस विमान का अपहरण कर भोला पांडे नेपाल के रास्ते बांग्लादेश लेकर जाना चाहते थे. लेकिन विमान में तेल खत्म होने की वजह से इस विमान को वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इस प्लेन हाईजेक की सबसे मजेदार बात तो यह है कि भोला पांडे के पास न कोई असलहा था, न कोई ऐसी चीज थी, जिससे जिससे प्लेन में बैठे यात्री को किसी भी तरह की जानमाल की हानि होनी. प्लेन को हाईजेक करने के लिए भोला पांडे ने खिलौने वाले बंदूक और क्रिकेट के गेंद का इस्तेमाल किये थे.
सांसद न बन पाने का जीवनभर रहा मलाल
सन 1984 में सत्ता में वापस आने के बाद यह दोनों विमान अपहरणकर्त्ता कांग्रेस के प्रांतीय/राष्ट्रीय सचिव और विधायक भी बने. स्व. राजीव गांधी और सोनिया गांधी ने डाॅ. भोलानाथ पाण्डेय को सांसद बनाने का बहुत प्रयास किया लेकिन सलेमपुर की जनता ने उन्हें कभी मौका नहीं दिया. अब ये दोनों कांग्रेसी डॉ. भोलानाथ पांडेय और देवेंद्र पांडेय का देहवसान हो गया है.
Tags: Ballia lok sabha election, Ballia news, Local18FIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 15:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed