फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद में मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर एक शराब से लदी पिकअप गाड़ी पलट गई. इसके बाद लोगों ने गाड़ी से गिरी शराब की बोतलें लूट ली. उधर, घटना के बाद कारण देर तक एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक भी बाधित रहा और बाद में पुलिस टीम ने हालात ठीक किए.
दरअसल, फरीदाबाद में मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर गुरुवार सुबह 4:30 बजे एक शराब से लदी पिकअप तीखे मोड़ पर पलट गया. इसके बाद पूरे नेशनल हाईवे पर शराब की बोतलें बिखर गई. फरीदाबाद के जागरण गांव के पास यह घटना पेश आई. घटना के बाद मौके से गुजर रहे कई लोगों ने शराब की बोतलें समेट ली. पिकअप पलटने के बाद आरोपी चालक और उसका साथी मौके से फरार हो गए थे. उधर, इस दौरान जो भी बाइक या गाड़ी चालक मौके से गुजरा, उन्होंने झोले भरभरकर बोतलें लूट ली. सड़क मार्ग के किनारे पर पुलिस ने शराब को रखा और फिर बाद में कब्जे में लिया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से हाईवे पर पहले शराब की बोतलों को हटाया और यातायात को चालू किया. पुलिस ने सभी शराब की बोतलों को जब्त कर लिया और एक्साइज विभाग को भी जानकारी दी है. मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी के पलटने के सूचना मिली थी. इसमें काफी शराब मिली है. शराब कहां से लाई और ले जाई जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है. उधर, पुलिस अवैध शराब के एंगल से भी जांच कर रही है. क्योंकि चालक मौके से फरार हो गया था.
Tags: Illegal liquor, Liquor storeFIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 08:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed