कंगना थप्पड़कांड: ‘एक्शन पर होगा आंदोलन’ CISF की जवान को मिला किसान का साथ

Kangana Ranaut Slapped: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से हाल ही में कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव जीता है. वह गुरुवार को चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान एयरपोर्ट पर उन्हें थप्पड़ मारा गया. CISF की महिला जवान पर थप्पड़ मारने का आरोप है.

कंगना थप्पड़कांड: ‘एक्शन पर होगा आंदोलन’ CISF की जवान को मिला किसान का साथ
चरखी दादरी. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा की नवनियुक्त सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut Slapped) को थप्पड़ मारने के मामले में सीआईएसएफ की महिला जवान के समर्थन मे हरियाणा के किसान भी उतर आए हैं. हरियाणा एमएसपी (MSP) कानून मार्चा के संयोजक और  किसान नेता जगबीर घसोला ने महिला जवान की कार्रवाई को सराहनीय बताया. साथ ही कहा कि सीआईएसएफ (CISF) की महिला जवान ने जो कार्रवाई की है, पूरे देश को गर्व है. साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर महिला जवान पर कोई कार्रवाई की गई तो देशभर के किसान एकजुट होकर बड़ा आंदोलन शुरू कर सकते हैं. सीआईएसएफ की महिला जवान के हमले को हरियाणा एमएसपी कानून मोर्चा के संयोजक और किसान नेता जगबीर घसोला ने सराहनीय बताया और कहा कि किसान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत के बयान को लेकर किसानों में खासा रोष था और किसान की बेटी ने अपना बदला लेकर किसानों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. कब खटाखट मिलेंगे 1500-1500 रुपये? 5,00,000 महिलाओं के लिए गुड न्यूज, आ गई तारीख, जानें-कब से करें आवेदन किसान नेता ने स्पष्ट किया कि संयुक्त किसान मोर्चा सहित अनेक किसान संगठन महिला जवान के साथ हैं और उनकी इस कार्रवाई पर पूरा देश को गौरव है. साथ ही कहा कि किसान अभी एयरपोर्ट पर बेटी को सम्मानित कर रहे हैं. बाद में हरियाणा और पंजाब सहित पूरा देश भी बेटी को सम्मानित करेगा. किसान नेता ने चेतावनी दी कि अगर महिला जवान पर कोई कार्रवाई की तो किसान चुप नहीं बैठेंगे और किसान आंदोलन सहित बड़ा फैसला लेंगे. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश की मंडी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ जवान महिला ने थप्पड़ मार दिया. वाक्य उस समय हुआ जब कंगना चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थीं. बताया जा रहा है कि किसानों पर कंगना के दिए बयान को लेकर महिला सिपाही नाराज थी. कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान कहा था कि महिलाओं को 100-100 रुपये देकर धरने पर बिठाया जा रहा है. Tags: Chandigarh latest news, Farmer Agitation, Haryana News Today, Kangana Ranaut, Kisan Aandolan, Mandi lok sabha election, Mohali, PunjabFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 06:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed