IIT से पढ़ाई जर्मनी में नौकरी UPSC परीक्षा पास कर पहले बनीं IPS फिर IAS

Garima Agrawal IAS Success Story: यह कहानी है भारत के हृदय यानी मध्य प्रदेश की रहने वाली एक लड़की की. बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई की शौकीन रही यह होशियार लड़की अब आईएएस अफसर है. हम बात कर रहे हैं 2019 बैच की आईएएस गरिमा अग्रवाल की. उन्होंने आईआईटी में पढ़ाई से लेकर यूपीएससी के जरिए सरकारी नौकरी हासिल करने तक एक लंबा सफर तय किया है. जानिए उनकी मोटिवेशनल स्टोरी.

IIT से पढ़ाई जर्मनी में नौकरी UPSC परीक्षा पास कर पहले बनीं IPS फिर IAS