दिवाली पर करनी है शॉपिंग 10 स्ट्रीट बाजार में कौड़ियों के भाव मिलेगा सामान
Diwali Shopping Market : दिवाली, धनतेरस और भाई दूज के लिए आपको भी शॉपिंग करनी है, लेकिन जेब ज्यादा बजट का बोझ नहीं उठा सकती है. तो, इस त्योहार पर आप भी देश के इन 10 शहरों में लगने वाले स्ट्रीट बाजार से सस्ती शॉपिंग कर सकते हैं. यहां आपको सबसे कम कीमत पर सामान मिल जाएंगे.
