क्रिकेट को लेकर मशहूर ऐप DREAM-11 के नाम पर ठगी यूपी से 2 आरोपी गिरफ्तार

Dream-11 APP: एसएचओ विकास ने बताया कि ड्रीम-11 के नाम पर साइबर ठगी का भिवानी में ये पहला मामला है. उन्होंने कहा कि ये साइबर ठग महज 20 से 25 साल की उम्र के हैं. जो अपने मंहगे शौक़ पूरे करने के लिए लोगों को झांसे में लेकर ठगते हैं. बता दें कि क्रिकेट मैचों में पैसे लगाने के लिए यह ऐप काफी मशहूर है.

क्रिकेट को लेकर मशहूर ऐप DREAM-11 के नाम पर ठगी यूपी से 2 आरोपी गिरफ्तार
भिवानी. हरियाणा की खेल नगरी भिवानी इन दिनों साइबर ठगों के निशाने पर है. यहाँ हर रोज़ नए नए लोगों से नए-नए तरीक़े से ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. फ़िलहाल, किक्रेट में सट्टा लगाने के लिए मशहूर ऐप ड्रीम-11 के नाम पर ठगने वाले दो ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. भिवानी पुलिस ने आरोपियों से 32 हज़ार रुपये बरामद किये है. आरोपियों पर एक लाख रुपये ठगने का आऱोप है. साइबर क्राइम पुलिस के एसएचओ विकास ने बताया कि कि उन्हें केलिंगा गाँव निवासी जय कुमार ने शिकायत दी थी कि किसी युवक ने उसे फ़ोन कर ड्रीम-11 पर एक करोड़ रुपये जीताने का झाँसा देकर एक लाख रुपये ठग लिए, जिसकी जाँच के दौरान यूपी के सुल्तानपुर से हिमांशु व शिवम् को गिरफ़्तार कर 32 हज़ार रुपये बरामद किये हैं. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपने दो और साथियों के साथ मिलकर ड्रीम-11 पर करोड़ों रुपये जीताने का झाँसा देकर ठगी का खेल किया जा रहा है. इस तरह की ठगी का पहला मामला आपके शहर से (भिवानी) हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भिवानी अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत​ पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार हरियाणाः खापें भी हुई एकजुट, किसान आंदोलन दोबारा शुरू करने का दिया अल्टीमेटम गुरुग्राम में दलेर मेहंदी का फार्महाउस सील, अवैध निर्माण का आरोप हरियाणाः बाइक पर जा रहे चाचा-चाची को भतीजे ने मारी गोलियां, मचा हड़कंप हरियाणाः देश के लिए शहीद हुए 24 साल के कैप्टन निदेश यादव, दो बहनों के थे इकलौते भाई हरियाणा: यमुनानगर में NIA टीम की दबिश, हाल ही में जेल से छुटे सिमरनजीत बाबा को उठाया अंबालाः पढ़ाई का इतना खौफ कि 12वीं के स्टूडेंट ने कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद हरियाणाः 20 दिन पहले युवक की हुई शादी, पत्नी मायके गई तो 6 साल के बच्चे से किया कुकर्म हरियाणा: भिवानी में ससुर ने पिता को पंचायत में किया बेइज्जत, बेटे ने लगा ली फांसी, 6 पर मामला दर्ज हरियाणा: जिला परिषद चुनाव में वोटर्स ने बड़ी पार्टियों को नकारा, निर्दलीयों का रहा बोलबाला हरियाणाः  समालखा में दो युवकों पर चाकू और लाठी से हमला, एक की मौत, दूसरा घायल 2 कमरों के मकान में रहने वाली बुजर्ग महिला को आया 21 लाख रुपये बिल, तो ढोल और मिठाई लेकर पहुंचीं बिजली दफ्तर हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भिवानी अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत​ पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार एसएचओ विकास ने बताया कि ड्रीम-11 के नाम पर साइबर ठगी का भिवानी में ये पहला मामला है. उन्होंने कहा कि ये साइबर ठग महज 20 से 25 साल की उम्र के हैं. जो अपने मंहगे शौक़ पूरे करने के लिए लोगों को झाँसे में लेकर ठगते हैं.बता दें कि क्रिकेट मैचों में पैसे लगाने के लिए यह ऐप काफी मशहूर है. ऐप के जरिये करोड़ों रुपये के इनाम दिए जाते हैं. इस ऐप के जरिये लीगल तरीके से पैसे लगाए जाते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Dream 11 team predictionFIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 14:14 IST