Gujarat Election Results: BJP की जीत के 5 बड़े कारण : कांग्रेस के रावण से लेकर मोदी के कनेक्शन तक

Gujarat Election Results : गुजरात में बीजेपी अपनी सबसे बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है. इस जीत के पीछे 5 अहम कारणों को गिना जाए तो इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैजिक से लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस की विफलता शामिल हैं.

Gujarat Election Results: BJP की जीत के 5 बड़े कारण : कांग्रेस के रावण से लेकर मोदी के कनेक्शन तक
हाइलाइट्सपहला और सबसे बड़ा फैक्टर रहा नरेंद्र मोदी का जनता से कनेक्शन.कांग्रेस द्वारा चुनाव मैनेजमेंट से लेकर कथित गलतबयानी भी इसकी वजह बनी. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस का पूरा गणित बिगाड़ा. फायदा हुआ बीजेपी को. नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनावों (Gujarat Election) के परिणाम को लेकर इस बार ऐसी तस्वीर बन रही है, जो आज से पहले कभी नहीं देखी गई थी. भारतीय जनता पार्टी (BJP) सबसे ज्यादा सीटें पाकर और मजबूत हो गई है, तो कांग्रेस कमजोर होती-होती हाशिये पर पहुंच गई है. अभी तक के रुझानों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (AAP) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Nardndra Modi) के गृह राज्य की विधानसभा में कुछ सीटें बुक करा रही है. यदि रुझानों ही परिणामों में बदले तो भाजपा के लिए यह गुजरात में सबसे बड़ी जीत होगी. चुनावों से कुछ दिन पहले ही गुजरात के मोरबी में पुल टूटने से कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा था. चुनावी पंडित इसे बीजेपी के लिए बड़ा सेटबैक समझ रहे थे. लेकिन रुझान कहते हैं कि उस हादसे से बीजेपी की गाड़ी को खरोंच तक नहीं आई है. बीजेपी की इस जीत के मुख्य कारणों को देखा जाए तो इसमें नरेंद्र मोदी फैक्टर से लेकर ‘रावण’ तक का जिक्र जरूर आएगा. ये भी पढ़ें – गुजरात में सच हो रहा ‘चप्पा-चप्पा भाजपा’ का नारा, सबसे बड़ी जीत की ओर BJP पहला कारण : नरेंद्र मोदी फैक्टर गुजरात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का घर है. यहां के लोग नरेंद्र मोदी को चाहते हैं. नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात में कई रैलियां करना और खुद को वहां के लोगों के साथ जोड़ पाने की उनकी पुरानी रणनीति ने अच्छे से काम किया. अपनी रैलियों ने नरेंद्र मोदी ने साफ-साफ कहा कि वह गुजरात के लोगों के अहसानमंद हैं और हमेशा रहेंगे. इसी बीच, जब मीडिया ने गुजरात के लोगों की नब्ज टटोलने की कोशिश की तो उन्होंने भी कहा कि वे गुजरात के बेटे नरेंद्र मोदी का मान रखेंगे और उन्हें झुकने नहीं देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत समुचित भाजपा इस बात को अच्छे से जानती थी कि यदि गुजरात विधानसभा में बीजेपी कमजोर पड़ी या परिणाम अच्छा नहीं आया तो इसका सीधा असर 2024 के लोकसभा चुनावों पर भी पड़ेगा. और न केवल गुजरात, बल्कि देशभर में बीजेपी के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है. ऐसे में गुजरात का गढ़ जीतना और बड़े अंतर से जीतना भारतीय जनता पार्टी के लिए जरूरी था. कहा जा सकता है कि गुजरात में नरेंद्र मोदी का जादू कायम रहा है. ये भी पढ़ें – क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्‍नी रिवाबा आगे, देखें किसको दे रही हैं टक्‍कर दूसरा कारण : राहुल गांधी फैक्टर गुजरात विधानसभा चुनावों के परिणामों के पीछे एक बड़ा कारण कांग्रेस का लगातार कमजोर होते जाना भी है. कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने इस बार बीजेपी का दामन थाम लिया था. गुजरात में 10 बार कांग्रेस की तरफ से MLA रहे बड़े आदिवासी नेता मोहन्सिन रथवा (Mohansinh Rathwa) और हिमांशु व्यास (Himanshu Vyas) ने चुनावों से कुछ दिन पहले ही बीजेपी खेमे में शामिल हो गए थे. उनसे पहले भी कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा में एंट्री ली थी. होना यह चाहिए था कि राहुल गांधी समेत कांग्रेस के बड़े नेताओं को गुजरात में ज्यादा समय बिताना चाहिए था, लेकिन राहुल गांधी देशभर की यात्रा पर निकले रहे. हालांकि इसी बीच वे गुजरात से भी गुजरे, लेकिन उसका कोई असर देखा नहीं गया. कहा जा सकता है कि राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस ने गुजरात में बीजेपी को वॉकओवर दे दिया. तीसरा कारण : आप ने खाया कांग्रेस का वोट इस बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दोनों राज्यों (हिमाचल प्रदेश और गुजरात) में पूर्ण रूप से चुनाव लड़ा. चुनावों के रुझानों (जोकि नतीजों में बदल सकते हैं) में कांग्रेस का वोट टूटकर आप की तरफ जाता दिखाई दिया. इसका असर कांग्रेस की सीटों की संख्या पर साफ देखा जा सकता है. पिछले चुनावों में कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार 20 से भी कम सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. आम आदमी पार्टी के भी इकाई के आंकड़े में सिमटने के आसार दिखाई दे रहे हैं. हालांकि बीजेपी का वोट कहीं नहीं गया, जबकि कांग्रेस का वोट आप की तरफ शिफ्ट हुआ. चुनावी नतीजे साफ होने के बाद इसका पूर्ण विश्लेषण संभव होगा. चौथा कारण : पाटीदारों का वोट BJP को 2017 में बीजेपी को 100 सीटों से कम पर संतोष करना पड़ा था, हालांकि ये आंकड़ा बहुमत से अधिक था और भाजपा ने 5 साल तक शासन संभाला. इसकी वजह थी पाटीदार आंदोलन. हार्दिक पटेल के नेतृत्व में चल रहे उस आंदोलन ने भाजपा को नुकसान पहुंचाया था. इस बात को अच्छे से समझते हुए भाजपा ने हार्दिक पटेल को अपने साथ शामिल कर लिया और पाटीदार अनामत आंदोलन समिती (PAAS) के युवाओं को भी अपने पक्ष में लाने में सफलता हासिल कर ही. यह समिती शिक्षा का निजीकरण और नौकरियों की कमियों को मुद्दा बनाकर आंदोलन कर रही थी. ये भी पढ़ें – गुजरात में बीजेपी को रिकॉर्ड बढ़त, हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर इन चुनावों से पहले हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात के युवाओं का भविष्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही सुरक्षित रह सकता है. इस बार बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हार्दिक पटेल रुझानों में आगे चल रहे हैं. 5. रावण पहली बार गांधी परिवार के बाहर से कांग्रेस अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रावण से कर दी थी. किसी बड़े कांग्रेसी नेता द्वारा की गई बयानबाजी को भुनाने का मौका नरेंद्र मोदी कभी नहीं छोड़ते. गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कलोल में एक रैली को संबोधिक करते हुए कहा- कांग्रेस मुझे गाली देने की होड़ में लगी है. जितना ज्यादा कीचड़ उछाला जाएगा, उतना ज्यादा कमल खिलेगा. नरेंद्र मोदी ने इसी रैली में कहा कि कोई उन्हें रावण कह रहा है, कोई राक्षस कह रहा है, कोई हिटलर कह रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में गुजरात की जनता इन सबको जवाब देगी. आज के रुझान तो यही कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित तौर पर गाली देना कांग्रेस को एक बार फिर भारी पड़ा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat, Gujarat Assembly Election, Gujarat Assembly Elections, Gujarat BJP, Gujarat Chunav Result 2022FIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 12:08 IST