पॉक्सो एक्ट हटाने के लिए 35 हजार मांग रहा था घूसखोर दारोगा निगरानी टीम ने रंगे हाथों दबोचा

पॉक्सो एक्ट हटाने के लिए 35 हजार मांग रहा था घूसखोर दारोगा निगरानी टीम ने रंगे हाथों दबोचा
पूर्णिया. एक घूसखोर दरोगा एक बार फिर निगरानी टीम के हत्थे चढ़ा. पूर्णिया के बायसी थाना के सब इंस्पेक्टर प्रणय मरांडी को घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसआई प्रणय मरांडी को एक केस के सिलसिले में अजीबुर्र रहमान से ₹35000 घूस लेते निगरानी की टीम ने धर दबोचा. निगरानी की कार्रवाई के बाद जिले के घूसखोर कर्मियों व अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. निगरानी के डीएसपी अरुण पासवान ने बताया कि फरियादी अजीबु्र्र रहमान ने निगरानी थाना में शिकायत की थी कि सितंबर माह में कुछ अपराधियों ने उनके भाई की हत्या कर दी गई थी. जिसमें आरोपी पक्ष द्वारा अपनी नाबालिग बेटी से अजीबुर्र रहमान पर झूठा रेप केस कर दिया गया था. इसी मामले में बायसी थाना के एसआई प्रणय मरांडी ने उनसे पॉक्सो एक्ट में नाम हटाने और किस को मजबूत करने के एवज में ₹35000 घूस मांग रहा है. निगरानी की टीम द्वारा इसकी जांच की गई. जांच में मामला सही पाया गया. इसके बाद पटना से निगरानी की 10 सदस्यीय टीम बायसी पहुंची. शुक्रवार को बायसी में अनुमंडल कोर्ट के सामने एक चाय की दुकान पर दारोगा प्रणय मरांडी को अजीबुर्र रहमान से ₹35000 घूस लेते हुए निगरानी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार, निगरानी की टीम घूसखोर दरोगा प्रणय मरांडी को अपने साथ पटना लेकर गई है. गौरतलब है कि इससे पहले भी निगरानी की टीम द्वारा पूर्णिया में कई घूसखोर अधिकारियों व कर्मियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. निगरानी की इस कार्रवाई से घूसखोर अधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Corruption in policeFIRST PUBLISHED : June 17, 2022, 15:33 IST