घर बैठे 1600 KM दूर कर रहा था खेल बिना कमाई खरीदे कीमती मोबाइल फोन

Cyber Crime: पुलिस की तामम कोशिशों के बावजूद साइबर क्राइम के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठे शख्‍स ने अनूठे तरीके से धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया. साइबर क्राइम ब्रांच की पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया, जिसके बाद उसकी शाही जिंदगी के राज खुले.

घर बैठे 1600 KM दूर कर रहा था खेल बिना कमाई खरीदे कीमती मोबाइल फोन
नई दिल्‍ली. साउथ डिस्ट्रिक्ट साइबर थाना की पुलिस टीम ने OLX एप के जरिए ओडशा से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को टारगेट करके चीटिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सिद्धार्थ पाणिग्रही के रूप में हुई है. वह ओडिशा के नयागढ़ बाजार का रहने वाला है. पुलिस टीम ने इसके पास से 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. सिद्धार्थ ने 3 मोबाइल का इस्तेमाल चीटिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए किया था. चीटिंग से इकट्ठा पैसे से आरोपी ने 2 मोबाइल फोन खरीदे थे. यह भी पता चला कि वह पहले से ही 8 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. डीसीपी अंकित चौहान के अनुसार, चीटिंग की एक शिकायत साइबर थाना पुलिस को मिली थी, जिसमें बताया गया कि पीड़ित को 25 AC खरीदना था, जिसके लिए वह OLX एप पर सर्च किया और एक मोबाइल नंबर मिला. उस नंबर पर बात करने पर बताया गया कि वह मात्र 2 लाख रुपये में 25 AC उपलब्ध करा देगा. पीड़ित ने ऑनलाइन एडवांस अमाउंट भेज दिया. अमाउंट भेजने के बाद उसको रिस्पांस मिलना बंद हो गया. इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में की. रूसी दंपति दिल्‍ली से चेन्‍नई पहुंचे, बैग से धड़ाधड़ निकलने लगे…CISF जवान रह गए सन्‍न, आयकर विभाग के उड़े होश आरोपी के पास पहुंची पुलिस साइबर थाना के SHO अरुण वर्मा और सब-इंस्पेक्टर संदीप सैनी की टीम ने बैंक अकाउंट और मोबाइल फोन नंबर के आधार पर छानबीन शुरू की. छानबीन के दैरान पता चला कि इस फोन नंबर को ओडिशा से ऑपरेट किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस टीम ओडिशा के नयागढ़ में छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि OLX पर फेक अकाउंट बनाकर वह ठगी करता था. जो लोग कुछ सामान खरीदने के लिए सर्च करते उसको टारगेट करके बेवकूफ बनाता और उसके बाद मोबाइल नंबर बंद कर लेता था. Tags: Cyber Crime, Delhi policeFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 12:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed