Wimbledon 2022: कजाखस्तान की एलिना रिबाकिना ने रचा इतिहास डेब्यू सीजन में जीता विंबलडन खिताब

Wimbledon 2022 Womens Final Highlights: कजाखस्तान की 23 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी एलिना रिबाकिना ने विंबलडन में इतिहास रच दिया है. 23वीं रैंकिंग वाली एलिना ने महिला सिंगल्स के फाइनल में ओन्स जाबेर को हराया. एलिना का जन्म मॉस्को में हुआ था लेकिन वह कजाखस्तान की ओर से टेनिस खेलने लगी.

Wimbledon 2022: कजाखस्तान की एलिना रिबाकिना ने रचा इतिहास डेब्यू सीजन में जीता विंबलडन खिताब
नई दिल्ली. एलेना रिबाकिना शनिवार को विंबलडन फाइनल में ओन्स जाबेर को 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर ग्रैंडस्लैम सिंगल्स चैम्पियनशिप जीतने वाली कजाखस्तान की पहली टेनिस खिलाड़ी बन गई. मॉस्को में जन्मीं रिबाकिना 2018 के बाद से कजाखस्तान का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. कजाखस्तान ने रिबाकिना टेनिस करियर के लिए उन्हें वित्तीय मदद देने की पेशकश की थी. इस पर विंबलडन के दौरान काफी चर्चा भी होती रही क्योंकि ‘आल इंग्लैंड क्लब’ ने यूक्रेन पर हमले के कारण रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया था. यह ऑल इंग्लैंड क्लब पर 1962 के बाद पहला महिला खिताबी मैच रहा जिसमें दोनों खिलाड़ी अपने डेब्यू में मेजर फाइनल में पहुंची हों. रिबाकिना की रैंकिंग 23 है. 1975 में जब से डब्ल्यूटीए कम्प्यूटर रैंकिंग शुरू हुई है, महज एक महिला खिलाड़ी ऐसी है जिसने रिबाकिना से निचली रैंकिंग पर रहते हुए विंबडलन खिताब जीता. सेरेना विलियम्स की बड़ी बहन वीनस विलियमस ने 2007 में यहां खिताब जीता था और तब उनकी रैंकिंग 31 थी. हालांकि इससे पहले वीनस नंबर एक रह चुकी थीं और ऑल इंग्लैंड क्लब में अपने करियर की पांच ट्रॉफियों में से तीन जीत चुकी थीं. रिबाकिना ने सेंटर कोर्ट पर जाबेर की ‘स्पिन’ और ‘स्लाइस’ से पार पाने के लिए अपनी सर्विस और ताकतवर फॉरहैंड का बेहतर इस्तेमाल किया. रिबाकिना ने इस तरह जाबेर की लगातार 12 मैच जीतने की लय तोड़ दी. जाबेर की यह लय ग्रासकोर्ट पर चल रही थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: England, Tennis, WimbledonFIRST PUBLISHED : July 09, 2022, 23:09 IST