संदीप घोष तो CBI के श‍िकंजे में क्‍या बढ़ेगी ममता बनर्जी की मुसीबत

Rg kar rape case: आरजी कर कॉलेज के प्र‍िंंसिपल रहे संदीप घोष पर सत्‍ता के दम पर लोगों को धमकाने और करप्‍शन करने के गंभीर आरोप लगे हैं. यहां क‍ि मेड‍िकल कॉलेज में शवों की तस्‍करी करने के आरोप भी उन पर हैं.

संदीप घोष तो CBI के श‍िकंजे में क्‍या बढ़ेगी ममता बनर्जी की मुसीबत
कोलकाता ट्रेनी डॉक्‍टर मर्डर केस की जांच कर रही सीबीआई ने आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्र‍िंसिपल डॉ. संदीप घोष को आख‍िरकार ग‍िरफ्तार कर ल‍िया. उन पर आरजी कर कॉलेज में करप्‍शन के कई आरोप लगे थे. सीबीआई 18 दिन से लगातार उनसे पूछताछ कर रही थी. संदीप घोष की ग‍िरफ्तारी ममता सरकार के लिए भी झटके की तरह है. क्‍योंक‍ि ममता सरकार पर संदीप घोष को बार-बार बचाने के आरोप लगे हैं. यहां तक क‍ि कलकत्‍ता हाईकोर्ट ने भी कहा था क‍ि आप बहुत ताकतवर हैं. एक जगह से हटाए जाते हैं और दूसरी जगह तैनात कर दिए जाते हैं. इसल‍िए आपको छुट्टी पर भेजना बहुत जरूरी है. सोशल मीडिया में एक ऑड‍ियो क्‍ल‍िप भी वायरल हो रही है, जिसमें संदीप घोष का एक करीबी सत्‍ता में बैठे लोगों का ज‍िक्र कर एक जूनियर डॉक्‍टर पर अपना रुतबा झाड़ता नजर आ रहा है. हालांकि, न्‍यूज19 इस क्‍ल‍िप की सत्‍यता की पुष्टि नहीं करता. इसमें एक आवाज डॉ. सरीफ हसन की है, जिन्‍हें संदीप घोष का बेहद करीबी बताया जा रहा है. दूसरी आवाज डॉ. अनुभव साहा की है, जो आरजी कर में घोष मंडली की करतूतों का विरोध करते हैं. क्‍ल‍िप में हसन कहते सुनाई दे रहे हैं क‍ि ‘प्रिंसिपल साहब (संदीप घोष) इस्तीफा देना चाहते हैं, लेकिन ‘दीदी’ उन्हें इस्तीफा नहीं देने देतीं. क्या आपको यह पता है? सीएम उन्हें इस्तीफा नहीं देने देतीं. वे बहुत पहले ही इस्तीफा दे चुके होते…’दीदी’ ने उन्हें लोकसभा चुनाव तक पद पर बने रहने को कहा है…” बंगाल में ‘दीदी’ का अर्थ बड़ी बहन से होता है. लेकिन राजनीत‍िक हलकों में ममता बनर्जी को लोग ‘दीदी’ कहकर पुकारते हैं. क्‍यों ममता सरकार के ल‍िए मुश्क‍िल साहा ने बताया क‍ि यह ऑडियो क्‍ल‍िप आरजी कर अस्‍पताल में घटना के महीनों पहले की है. इसमें हसन सत्‍ता में बैठे कुछ ताकतवर लोगों का नाम लेकर मुझे धमका रहा था. कह रहा था क‍ि मेरी लॉबी में शामिल हो जाओ वरना सस्‍पेंड होने के ल‍िए तैयार हो जाओ. हालांक‍ि, हसन ने इन सभी आरोपों से इनकार क‍िया है. उन्‍होंने कहा क‍ि यह पूरी ऑड‍ियो क्‍ल‍िप एआई से जेनरेट की गई है. बता दें क‍ि आरजी कर रेप मामले में हसन को भी सीबीआई बुलाकर पूछताछ कर चुकी है. उसके बयान दर्ज क‍िए जा चुके हैं. आरजी कर अस्पताल के पूर्व डिप्टी सुपरिटेंडेंट अख्तर अली ने कोलकाता पुलिस को श‍िकायत दी है. कहा क‍ि उन्‍होंने कई बार संदीप घोष के काले कारनामों की श‍िकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. उल्‍टे उन्‍हें ही हटा दिया गया. बीजेपी आरोप लगाती है क‍ि संदीप घोष की पहुंच सीधे सत्‍ता में बैठे लोगों तक है. इसीलिए उसके ख‍िलाफ कोई कार्रवाई कभी नहीं हुई. बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष सुकांत मजूमदार का आरोप है क‍ि ममता बनर्जी की शह पर वो ये सब कर रहा था. संदीप घोष पर क‍िस तरह के आरोप 1. संदीप घोष पर आरजी कर कॉलेज के ल‍िए टेंडर देने में कमीशन लेने का आरोप है. 2.आरोप है क‍ि घोष अस्पताल से एक रैकेट चलाते थे और अवैध गतिविधियों से लाखों कमाते थे. 3. परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों से पैसे लेकर पास करते थे. कई छात्र इस घोटाले का शिकार हुए. 4. मेडिकल कचरे की तस्करी और लावारिस शवों को बेचने तक के आरोपों से घिरे. 5. बांग्लादेश को बायो-मेडिकल कचरा, जैसे दस्ताने और सीरिंज बेचते थे. 20% कट मनी लेते थे. 6.घोष के पास इतनी पॉवर थी कि कई शिकायतों के बावजूद उनके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई. बीजेपी बोली-न्‍याय मिला संदीप घोष की ग‍िरफ्तारी को बीजेपी ने पहली व‍िजय बताया. बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष सुकांत मजुमदार ने कहा, सीबीआई ने गिरफ़्तार किया धन्यवाद, लोग चाह रहे थे गिरफ़्तार हो. मैंने भविष्यवाणी की थी कि रेप मर्डर केस में सीबीआई शायद न पकड़ पाये लेकिन करप्‍शन के मामले में गिरफ़्तार करेगी. शुखेंदु शेखर रॉय का ट्वीट, कहा बीच का विकेट गिरा, अगला कौन? टीएमसी नेता शांतनु सेन ने पोस्‍ट क‍िया. कहा-भगवान ने न्याय किया, मैने पहले ही भ्रष्टाचार की बात कही थी. बता दें क‍ि शांतनु सेन से आजकल टीएमसी नाराज चल रही है. Tags: CBI Probe, Doctor murder, Kolkata News, West bengalFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 22:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed