दिल्ली का देसी आयरन डोम: एयर डिफेंस देख आंख उठाने की जुर्रत नहीं करेगा दुश्मन
दिल्ली-NCR को हवाई खतरों से सुरक्षित करने के लिए स्वदेशी IADWS तैनाती की प्रक्रिया तेज हो गई है. DRDO के इस मल्टी-लेयर सिस्टम में QRSAM, VSHORADS और लेजर-आधारित DEW शामिल हैं, जो मिसाइल, ड्रोन और तेज गति वाले विमानों को अलग-अलग दूरी पर मार गिराने में सक्षम हैं. पाकिस्तानी खतरे को देखते हुए भारत ने NASAMS-II छोड़कर पूरी तरह घरेलू प्रणाली पर भरोसा बढ़ाया है.