बंगाल : पुलिस ने TET अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया BJP ने जताया विरोध सरकार पर बोला हमला
बंगाल : पुलिस ने TET अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया BJP ने जताया विरोध सरकार पर बोला हमला
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के साल्ट लेक में शिक्षा बोर्ड के कार्यालय के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों को प्रदर्शन स्थल से पुलिस उठाकर ले गई.
हाइलाइट्सगुरुवार की देर रात को कोलकाता पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया.भाजपा विधायक ने सीएम ममता बनर्जी पर नौकरी चुराने का आरोप लगाया. पिछले चार दिन से टीईटी अभ्यर्थी शिक्षा बोर्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के साल्ट लेक में शिक्षा बोर्ड के कार्यालय के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों को प्रदर्शन स्थल से पुलिस उठाकर ले गई. गुरुवार की देर रात को पुलिस ने टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) 2014 के योग्य छात्रों को हिरासत में लिया. वहीं पुलिस की इस कार्रवाई पर भाजपा भड़क उठी. पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक अग्निमित्र ने कहा कि विरोध करना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है. सीएम ममता बनर्जी और उनकी पार्टी ने उनकी नौकरियां चुरा ली हैं. अगर उन्हें (सीएम) कोई शर्म बची है, तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं बीजेपी की प्रदेश सचिव प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि हम कल उनके लिए कोर्ट में लड़ेंगे.
पश्चिम बंगाल में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2014 में उत्तीर्ण, लेकिन मेधा (मेरिट) सूची में शामिल नहीं होने वाले अभ्यर्थियों को बृहस्पतिवार रात को पुलिस ने धरना स्थल से यह कहकर हटाने की कोशिश कि इस क्षेत्र में आपराधिक दंड संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 लागू है. बहरहाल, प्रदर्शनकारियों ने जगह खाली करने की पुलिस की अपीलों को नजरअंदाज कर दिया और करीब 100 मीटर दूर जाकर बैठ गए. वे पांच-पांच लोगों के समूह में बैठ गए, ताकि निषेधाज्ञा का उल्लंघन न हो. #WATCH | West Bengal: Police detains TET (Teacher Eligibility Test) 2014 qualified students, who were protesting against the state govt outside the education board’s office in Kolkata’s Salt Lake pic.twitter.com/N8zucFCVUN
— ANI (@ANI) October 20, 2022
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे सरकारी या सरकार द्वारा सहायता प्राप्त प्राथमिक स्कूलों में नियुक्ति मिले बिना धरना स्थल से नहीं हटेंगे. हालांकि, पुलिस थोड़ी देर बाद सभी को हिरासत में ले लिया. टीईटी अभ्यर्थियों का अनिश्चितकालीन धरना बृहस्पतिवार को चौथे दिन में प्रवेश कर गया. ये अभ्यर्थी तत्काल भर्ती की मांग कर रहे हैं. चौथे दिन बृहस्पतिवार को प्रदर्शनकारियों की संख्या और बढ़ गई. गौरतलब है कि अभी तक 2014 टीईटी के 500 अभ्यर्थी धरना दे रहे थे, लेकिन आज 2017 शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के करीब 100 अभ्यर्थी उनके साथ जुड़ गए.
इन अभ्यर्थियों का भी दावा है कि उन्होंने परीक्षा पास की थी, बावजूद इसके दो चरणों के साक्षात्कार के बाद बने पैनल में उनका नाम शामिल नहीं किया गया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार बृहस्पतिवार को धरना स्थल पर पहुंचे और अभ्यर्थियों के साथ एकजुटता प्रदर्शित की. गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों ने धरना वापस लेने और नए सिरे से साक्षात्कार देने का पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु और पश्चिम बंगाल प्राथमिकी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष गौतम पाल का अनुरोध ठुकरा दिया है. यह प्रदर्शन कोलकाता में बोर्ड कार्यालय के पास चल रहा है. (इनपुट भाषा से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: West bengalFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 01:46 IST