Weather update: आज इन 10 राज्यों में जमकर बरस सकते हैं बादल IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather update भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने ट्वीट कर कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश 22, 23, 25 और 26 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने ट्वीट कर बताया है कि अरुणाचल प्रदेश में 23 और 24 सितंबर को गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है.

Weather update: आज इन 10 राज्यों में जमकर बरस सकते हैं बादल IMD ने जारी किया अलर्ट
हाइलाइट्सIMD ने ट्वीट कर कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश 22, 23, 25 और 26 सितंबर को भारी बारिश पड़ सकती है.पूर्वी राजस्थान में 22 से 24 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार की रात को जमकर बारिश हुई. नई दिल्ली. देश के अधिकांश राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश आफत बनकर बरसी. जगह-जगह जलभराव और सड़कों के धंसने की खबरें सामने आई हैं. इसी क्रम में भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने ट्वीट कर कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश 22, 23, 25 और 26 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान में 22 से 24 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने ट्वीट कर बताया है कि अरुणाचल प्रदेश में 23 और 24 सितंबर को गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा असम और मेघालय में 23 सितंबर यानी की आज भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक आज उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थानी, पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 24 सितंबर को उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थानी, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किल और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. वहीं 25 सितंबर को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है और छिट-पुट स्थानों पर भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की. सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे (8:30) से शाम साढ़े पांच बजे (5:30) तक 31.2 मिली बारिश दर्ज की गई. वहीं, पालम, लोधी रोड, रिज और आयानगर वेधाशालाओं में क्रमश: 56.5 मिमी, 27.4 मिमी, 16.8 मिमी और 45.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है. दिल्ली विश्वविद्यालय, जफरपुर, नजफगढ़, पूसा व मयूर विहार में क्रमश: 16.5 मिमी, 18 मिमी, 29 मिमी, 24.5 मिमी और 25.5 मिमी बारिश हुई है. सफदरजंग वेधशाला ने सितंबर में अब तक (बृहस्पतिवार सुबह तक) 58.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की है जबकि सामान्य स्तर 108.5 मिलीमीटर है. उत्तर पश्चिम भारत में अनुकूल मौसम प्रणाली नहीं रहने के कारण अगस्त में 41.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई जो करीब 14 वर्षों में सबसे कम है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: IMD alert, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 05:29 IST