दिल्लीवालों एक और खतरा! अंधेरे में समाएगा शहर IMD ने बताया UP-बिहार का मौसम

देश में ठंड प्रचंड फॉर्म में चल रहा है. पहाड़ों पर हाल बुरा है, पानी झील नदी नाला सब जम रहा है. कश्मीर के गुलमर्ग में स्कीइंग करने जा सकते हैं. हालांकि दिल्ली सहित मैदानी इलाकों का भी हाल बुरा है. मौसम विभाग ने दिल्ली में मौसम के ट्रीपल अटैक की चेतावनी जारी की है- कोहरा, धुंध और बारिश.

दिल्लीवालों एक और खतरा! अंधेरे में समाएगा शहर IMD ने बताया UP-बिहार का मौसम
नई दिल्ली. देशभर में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है. पहाड़ों पर पारा इतना गिर गया है कि पहाड़ी इलकों में जमने वाली ठंड पड़ रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. साथ ही पूरा उत्तर, उत्तर पश्चिम और उत्तर-पूर्वी भारत के कोहरे में समा गए हैं. दिन चढ़ने के बाद भी देश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रह रहा है. वहीं, सेवेन सिस्टर्स राज्यों में मौसम विभाग ने पाला गिरने का भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है. तापमान के और भी गिरने की संभावना है क्योंकि सोमवार को दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में हल्की बारिश का अलर्ट है. सीधी बात करें तो दिल्ली में शीतलहर, बारिश और कोहरे की तिहरा मार पड़ने वाला है. दिसंबर का आखिरी हफ्ता तो दिल्ली की जनता की अग्निपरीक्षा है. आने वाले दिन काफी ठंडे होने वाले हैं. शहर में धुंध, कोहरा, बारिश और शीतलहर की मार पड़ने वाली है. हवा तो पहले से ही जहरीली बनी हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में सोमवार की सुबह घना कोहरा और धुंध छाया रह सकता है, दृश्यता काफी गिर सकती है. शामऔर रात के समय हल्की बारिश की संभावना है. वही क्रिसमस के दिन अच्छी बारिश हो सकती है. तो दिल्ली की जनता आप ‘हाड़ गलाने’ वाली ठंड के लिए तैयार रहें. पहाड़ों का हाल और भी बुरा हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले आदिवासी इलाकों और पहाड़ी दर्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां पारा हिमांक बिंदु से 14-18 डिग्री नीचे बना हुआ है. मध्य एवं ऊंची पहाड़ियों में कई स्थानों पर पाइपों में पानी जम गया, साथ ही झरने और छोटी नदियों में भी पानी जम गया, जिससे पानी का बहाव कम हो गया. जम्मू-कश्मीर में भी अत्यधिक ठंड के कारण जल आपूर्ति वाली लाइनों में पानी जम गया और कई जलाशयों की सतह पर बर्फ की पतली परत जम गई. रविवार रात श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.6 डिग्री नीचे था. यह पिछली रात से लगभग चार डिग्री अधिक है. कोहरा-शीतलहर और पाला की वार्निंग मौसम विभाग ने नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर की गंभीर स्थिति की चेतावनी जारी की है. हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में देर रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और झारखंड में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के साथ अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर पाला पड़ने की संभावना है. बारिश की चेतावनी बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर की प्रभाव से ओडिशा के कई जिलों में हल्की बारिश हुई. पश्चिम बंगाल के भी समुद्री इलाके वाले हिस्सों में बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को सबसे ज्यादा बारिश तामिलनाडु में हुई यहां पर 80 सेंटीमीटर के करीब बारिश दर्ज की गई. Tags: Weather UdpateFIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 06:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed