मौसम: पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर के राज्यों में जारी रहेगी मानसून की भारी बारिश
मौसम: पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर के राज्यों में जारी रहेगी मानसून की भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून के लिए गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में अगले 3-4 दिनों में आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं.
नई दिल्ली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक 28 जून को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, बिहार, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, कोंकण और गोवा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और माहे में भी कई जगहों पर भारी बरसात होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी. प्रति घंटे की गति) के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना और केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर बिजली भी गिरने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून के लिए अरब सागर और गुजरात के शेष हिस्सों, राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश और बिहार के शेष हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में अगले 3-4 दिनों में आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं.
मौसम विभाग के हिसाब से दक्षिण गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक से सटे अरब सागर में तेज हवाएं ( 40-50 किमी. प्रति घंटे से 60 किमी. प्रति घंटे) चलने की संभावना है. कोमोरिन क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी में 40-50 किमी. प्रति घंटे से 60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और श्रीलंका तट से इलाकों में मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे इन समुद्रों में न जाएं.
दिल्ली में जल्द दस्तक देगा मानसून; होगी झमाझम, कुछ ही दिनों में बारिश की कमी पूरी होने के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से काफी अधिक (3.0 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस) है. जबकि तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे (-3.0 डिग्री सेल्सियस से -5.0 डिग्री सेल्सियस) तक दर्ज किया गया हैं. गंगानगर, बीकानेर और जैसलमेर (पश्चिम राजस्थान) में अधिकतम अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी अधिक (3.1 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Assam Flood, India Meteorological Department, MonsoonFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 06:50 IST