VIDEO: अलर्ट RPF जवान ने बच्ची की बचाई जान सोशल मीडिया पर जमकर हुई तारीफ
VIDEO: अलर्ट RPF जवान ने बच्ची की बचाई जान सोशल मीडिया पर जमकर हुई तारीफ
केरल के तिरूर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान की त्वरित सोच और त्वरित कार्रवाई ने एक बच्ची की जान बचा ली. घटना शुक्रवार की है जब बच्ची चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. RPF India द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में जवान को प्लेटफॉर्म पर खड़ा देखा जा सकता है. वहीं प्लेटफॉर्म से ट्रेन गुजर रही होती है. वीडियो में एक बच्ची ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती दिख रही है.
हाइलाइट्सRPF India द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में जवान को प्लेटफॉर्म पर खड़ा देखा जा सकता है. वीडियो में एक बच्ची ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती दिख रही है. ट्रेन की रफ्तार पकड़ते ही वह फिसल कर प्लेटफॉर्म पर गिर जाती है.
कोच्चि. केरल के तिरूर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान की त्वरित सोच और त्वरित कार्रवाई ने एक बच्ची की जान बचा ली. घटना शुक्रवार की है जब बच्ची चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. RPF India द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में जवान को प्लेटफॉर्म पर खड़ा देखा जा सकता है. वहीं प्लेटफॉर्म से ट्रेन गुजर रही होती है. वीडियो में एक बच्ची ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करती दिख रही है. लेकिन ट्रेन की रफ्तार पकड़ते ही वह फिसल कर प्लेटफॉर्म पर गिर जाती है. गनीमत रही कि आरपीएफ जवान ने चंद सेकंड में ही बच्ची को पकड़ लिया और सुरक्षित निकाल लिया. जवान की पहचान हेड कांस्टेबल सतीश के रूप में हुई है.
वीडियो को आरपीएफ इंडिया ने शेयर करते हुए लिखा अलर्ट #RPF हेड कांस्टेबल सतीश ने तेजी से कार्रवाई की और एक बच्ची को ट्रेन के पहियों के नीचे जाने से बचाया, जब वह तिरूर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में दौड़ते हुए चढ़ने की कोशिश करते समय गिर गई थी. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने जवान सतीश की त्वरित कार्रवाई के लिए उनकी प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद दिया. Alert #RPF Head Constable Satheesh acted swiftly and saved a minor girl from going under the wheels of train when she fell down while trying to board a running train at Tirur railway station.#MissionJeewanRaksha #LifeSavingAct #BeResponsible #BeSafe pic.twitter.com/R0iMdas4WX
— RPF INDIA (@RPF_INDIA) November 11, 2022
एक यूजर ने आरपीएफ की तारीफ करते हुए लिखा ‘अब मुझे समझ में आया कि क्यों आरपीएफ के जवान स्टेशनों पर आने और जाने वाली ट्रेनों पर कड़ी नजर रखते हैं’. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत अच्छा किया, डियर.’ एक तीसरे यूजर ने अधिकारी को आशीर्वाद दिया और लिखा, ‘अच्छा किया सर, आपने अपने पेशे को बरकरार रखा है. बच्ची को निकट मृत्यु से बचाने के इस अद्भुत कार्य के लिए हम आपको सलाम करते हैं. भगवान आपको और आपके परिवार को आशीर्वाद दे.’
पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की डिवाइड टू रूल पॉलिसी, गुजरात और MCD चुनाव से क्या है कनेक्शन! जानिए इनसाइड स्टोरी
वहीं इसी तरह की एक घटना में, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान ने पिछले महीने बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला को मौत के करीब की स्थिति से बचाने में मदद की थी. प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद वीडियो फुटेज में महिला चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में फिसलती हुई दिखाई दे रही है और ट्रेन और प्लेटफॉर्म के किनारे के बीच फंस गई. मौके पर मौजूद एक आरपीएफ जवान ने दौड़कर उसे खतरे से बाहर निकाला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Indian railway, RPFFIRST PUBLISHED : November 14, 2022, 11:15 IST