इन सड़ी हुई चीजों से बन रहा था रसोई का मसाला  2 कारखाने सील हुआ बड़ा खुलासा

रसोई में इस्‍तेमाल होने वाला मसाला इन कारखानों में ऐसी सड़ी हुई चीजों से बनाया जा रहा था, जिनके बारे में आप जानने के बाद खाना तो दूर, छूना भी पसंद नहीं करेंगे. छापेमारी के दौरान, क्राइम ब्रांच की टीम को इन मसाला फैक्‍टरी से क्‍या क्‍या मिला, जानने के लिए पढ़ें आगे... 

इन सड़ी हुई चीजों से बन रहा था रसोई का मसाला  2 कारखाने सील हुआ बड़ा खुलासा
Delhi Police. यदि आपको पता चल जाए कि आपकी रसोई में मौजूद हल्‍दी, गरम मसाला, अमचुर पाउडर सहित अन्‍य मसाले किन चीजों से बने हैं, तो शायद आप उन्‍हें खाना तो दूर, छूना भी पसंद नहीं करेंगे. जी हां, दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ऐसे दो कारखानों को सील किया है, जहां पर सड़ी हुई चीजों, केमिकल, पेड़ों की छाल और लकड़़ी के बुरादे से विभिन्‍न मसाले बनाए जा रहे थे.  इस दोनों कारखानों में बने मसालों को विभिन्‍न प्रसिद्ध ब्रॉड के पैकेट में पैक कर बाजार में बेंचा जा रहा था.  क्राइम ब्रांच की टीम ने इन कारखानों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान दिलीप सिंह, सरफराज और खुर्शीद मलिक के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस ने छापेमारी के दौरान दोनों कारखानों से मसालों को बचाने में इस्‍तेमाल किये जा रहे केमिकल व सड़ा हुआ सामान बरामद किया है.  पुलिस उपायुक्‍त (क्राइम ब्रांच) राकेश पावरिया के अनुसार, बीते दिनों इंटेलीजेंस इनपुट मिला था कि उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली के कुछ दुकानदार और मसाला निर्माण विभिन्‍न ब्रांडों के नाम पर दिल्‍ली-एनसीआर में मिलावटी मसाले बना कर बेंच रहे हैं. इस इनपुट को खंगालने की जिम्‍मेदारी एएसआई कंवरपाल को दी गई. इनपुट में मिली जानकारी की पुष्टि होने के बाद इंस्‍पेक्‍टर वीरेंद्र सिंह के नेतृत्‍व में एक टीम का गठन किया गया था.  यह भी पढ़ें: द्वारका में हुई दिल्‍ली पुलिस की घेरेबंदी, उज्‍बेकी युवती के साथ पकड़ में आए 8 युवक, राज खुला तो पैरों तले खिसकी जमीन… द्वारका इलाके में दिल्‍ली पुलिस की कार्रवाई में उजबेकिस्‍तान मूल की एक युवती के साथ आठ युवकों को भी हिरासत में लिया है. एफआरआरओ ऑफिस के मदद से इन सभी पर कार्रवाई की तैयारी है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें. इस तरह फैक्‍टरी में तैयार हो रहा था हल्‍दी पाउडर डीसीपी राकेश पावरिया के अनुसार, क्राइम ब्रांच की टीम ने उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली के करावल नगर इलाके में चल रही फैक्‍टरी में छापेमारी की, जहां से दिलीप सिंह उर्फ बंटी और खुर्शीद मलिक को गिरफ्तार किया गया. जिस समय क्राइम ब्रांच की टीम ने इस कारखाने में छापेमारी की, उस समय वहां पर अखाद्य प्रतिबंधित अस्वच्छ वस्तुओं, कई तरह के एसिड और तेल को मिलकार हल्‍दी तैयार की जा रही थी. इसके बाद, क्राइम ब्रांच की टीम ने करावल नगर के काली खाता रोड़ पर चल रहे कारखाने में छापेमारी कर सरफराज नामक शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया.  यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर हुई पुरानी ‘गुस्‍ताखी’ से मुलाकात, 10 साल बाद एक बार फिर बदले हालात, साहब का छूटा पसीना और मिली हावालात… इटली के रोम शहर से दस साल बाद दिल्‍ली पहुंचे एक शख्‍स ने जैसे ही एयरपोर्ट पर अपना कदम रखा, करीब एक दशक पुरानी गुस्‍ताखी उसके सामने आ खड़ी हुई. इस मामले में विलायत से इस शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें. इन सड़ी हुई चीजों से बन रहे थे रसोई के तमाम मसाले पूछताछ में दिलीप सिंह ने बताया कि वह इस कारखाने का मालिक है, जबकि खुर्शीद मलिक इन मिलावटी मसालों की आपूर्ति बाजार में करता था. जांच के दौरान, क्राइम ब्रांच की टीम को यह पता कि हल्दी पाउडर, गरम मसाला पाउडर, अमचूर पाउडर सहित अन्‍य मसालों को बचाने के लिए सड़े हुए चावल, सड़े हुए नारियल, नीलगिरी के पत्ते, सड़े हुए जामुन, लकड़ी का बुरादा, साइट्रिक एसिड, चोकर, सूखी मिर्च के डंठल के अलावा कई तरह के केमिकल का इस्‍तेमाल किया जाता था. क्राइम ब्रांच के अनुसार, मौके से बरामद हुआ कोई भी सामान खाने के लायक नहीं था.  यह भी पढ़ें: नौकरी के लिए पहुंचा था अज़रबैजान, एयरपोर्ट पर खुल गया बैंकॉक वाला राज, फिर कुछ ऐसी बिगड़ी बात कि… सलाउद्दीन को अज़रबैजान के बाकू एयरपोर्ट पर अभी कुछ मिनट ही बीते थे कि बैकॉक का ‘राज’ उसके सामने आ खड़ा हुआ. सलाउद्दीन को सालों की मेहनत और अपने सपने पल भर में बिखरते नजर आए. वह कुछ समझ पाता, इससे पहले अज़रबैजान स्‍टेट इमीग्रेशन सर्विस के अधिकारियों ने …. पूरी खबर जानने के लिए क्लिक करें. मसालों को बनाने में होता था इन चीजों का इस्‍तेमाल डीसीपी राकेश पावरिया के अनुसार, क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके से मसालों को बनाने में इस्‍तेमाल होने वाला करीब 7,215 किलो कच्‍चा माल बरामद किया है. इसमें…  सड़ा हुआ चावल – 1050 किलो  सड़ा हुआ मोती बाजरा – 200 किलो सड़े हुए नारियल – 6 किलो  धनिया के बीज – 200 किलो निम्न गुणवत्ता वाली कच्‍ची हल्दी – 550 किलो नीलगिरी के पत्ते – 70 किलो सड़े हुए जामुन – 1450 किलो  लकड़ी का बुरादा – 400 किलो साइट्रिक एसिड -24 किलो चोकर – 2150 किलो सूखी लाल मिर्च – 440 किलो सूखी लाल मिर्च के डंठल – 150 किलो केमिलक कलर्स – 5 किलो Tags: Crime News, Delhi policeFIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 15:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed