इलाके में है बंदरों का आंतक तो फोन में सेव कर लें ये 3 नंबर एक कॉल पर सरकारी

Varanasi News:नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने बताया की शहर के अलग अलग इलाको में बंदर पकड़ने वाली दिन उत्पाती बंदरों को पकड़ेगी और फिर उसे वन क्षेत्र में छोड़ेगी. 

इलाके में है बंदरों का आंतक तो फोन में सेव कर लें ये 3 नंबर  एक कॉल पर सरकारी
अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: वाराणसी के कई इलाकों में बंदरों का आतंक जारी है. बंदरो के आतंक से निपटने के लिए वाराणसी नगर निगम ने कमर कस ली है और इसका फुलप्रूफ प्लान के तहत हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है. इन नम्बरों पर शिकायत के बाद उत्पाती बंदरों को पकड़ा जाएगा. इसके लिए मथुरा से बंदर पकड़ने वाली टीम नगर निगम प्रशासन ने बुलवाया है. नगर निगम के पीआरओ संदीप श्रीवास्तव ने बताया की शहर के अलग अलग इलाको में बंदर पकड़ने वाली दिन उत्पाती बंदरों को पकड़ेगी और फिर उसे वन क्षेत्र में छोड़ेगी. शिकायतों के आधार टीम को अलग अलग इलाकों में लगाया जाएगा. बताते चलें कि काशी विश्वनाथ धाम के अलावा शहर के कबीर नगर,दुर्गाकुंड, साकेत नगर,उपेंद्र नगर,चौक,गुरुधाम सहित कई इलाकों में बंदरों के आतंक से लोग परेशान है. पिछले दिनों काशी विश्वनाथ धाम में कई श्रद्धालु को बंदरों ने काटा था. इन नम्बरों पर करें शिकायत शिकायत के लिए नगर निगम की ओर से 3 हेल्पलाइन नंबर जारी की है. कोई भी व्यक्ति 0542-2720005, 7607295199 और 8574223910 पर फोन कर इसकी शिकायत दर्ज करा सकता है. बंदरों के अलावा आवारा कुत्ता सम्बंधित शिकायत भी इन नंबरों पर की जा सकती है. नहीं पकड़े चले बंदर बताते चलें कि बीते दो दिनों से टीम शहर में बंदरों की धड़पकड़ के लिए काम कर रही है. पहले दिन टीम ने शहर के गोला दीनानाथ क्षेत्र में इसके लिए जाल बिछाया था. हालांकि उनके जाल में एक भी बंदर नहीं फंसा. . Tags: Local18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 17:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed