महाकुंभ से पहले प्रयागराज के बड़े हनुमान मंदिर में कॉरिडोर का निर्माण शुरू

Prayagraj Latest News : महाकुंभ से पहले योगी सरकार प्रयागराज के तीर्थों का कायाकल्प कर रही है. इसके तहत नागवासुकी मंदिर, महर्षि भारद्वाज कॉरिडोर, अक्षय वट कॉरिडोर, मनकामेश्वर मंदिर कॉरिडोर निर्माण के साथ ही प्रयागराज के प्राचीन और पौराणिक मंदिरों का कायाकल्प किया जा रहा है. इसी योजना के तहत धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संगम में बंधवा में स्थित बड़े हनुमान मंदिर को भी भव्य स्वरूप प्रदान किए जाने की तैयारी है.

महाकुंभ से पहले प्रयागराज के बड़े हनुमान मंदिर में कॉरिडोर का निर्माण शुरू
प्रयागराज. जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर योगी सरकार तैयारियों में जुटी है. इसी कड़ी में वाराणसी के काशी विश्वनाथ,अयोध्या और विंध्याचल धाम कॉरिडोर की तर्ज पर संगम नगरी प्रयागराज में भी संगम तट पर स्थित बड़े हनुमान मंदिर में भव्य कॉरिडोर का निर्माण शुरू हो गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निर्माण महाकुंभ- 2025 से पहले धरातल पर उतारने की पूरी तैयारी है. बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर के निर्माण के लिए मंगलवार को भूमि पूजन किया गया. श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के पीठाधीश्वर और बड़े हनुमान मंदिर के महंत, महंत बालवीर गिरी ने दूसरे संत महात्माओं के साथ ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण और मेला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर कॉरिडोर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर निर्माण के लिए 11589 स्क्वायर मीटर जमीन को चिह्नित किया गया है. इसमें 535 स्क्वायर मीटर में बड़े हनुमान मंदिर का भव्य गर्भगृह और परिक्रमा पथ बनाया जाएगा. जबकि कॉरिडोर एरिया के लिए 2184 स्क्वायर मीटर भूमि निर्धारित की गई है. इस कॉरिडोर एरिया में पाथवे के अलावा पूजा-प्रसाद, फूलमाला की दुकानें और श्रद्धालुओं के लिए 6176 स्क्वायर मीटर का खुला क्षेत्र डेवेलप किया जाएगा. इसी तरह कॉरिडोर रोड के लिए 1310 स्क्वायर मीटर और पैदल परिक्रमा पथ के लिए 760 स्क्वायर मीटर भूमि प्रस्तावित की गई है. प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से 40 करोड़ रुपये की लागत से कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा. वास्‍तु के हिसाब से तैयार होगा परिसर, अंदर बनेंगे 10 द्वार  इसी तरह कॉरिडोर रोड के लिए 1310 स्क्वायर मीटर और पैदल परिक्रमा पथ के लिए 760 स्क्वायर मीटर भूमि प्रस्तावित की गई है. कॉरिडोर में प्रवेश और विकास के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार दो बड़े द्वारा बनाए जाएंगे इसके साथ ही अंदर भी 10 द्वार बनेंगे. कॉरिडोर की दीवारों पर बजरंगबली के जीवन से जुड़ी आकृतियों को उकेरा जाएगा. प्रसाद तैयार करने के लिए आधुनिक किचन का निर्माण होगा. श्रद्धालुओं के लिए पूजा अर्चना के लिए स्थान और मेडिटेशन सेंटर होगा. गर्भगृह में श्रद्धालुओं के आने और जाने के स्थान को भी चौड़ा किया जाएगा. इसके अलावा मंदिर में क्लाक रूम, आर ओ वॉटर की सुविधा, मंदिर परिसर के बाहर शौचालय की सुविधा मिलेगी. कॉरिडोर बनाने से श्रद्धालुओं को होगी सुविधा, सुरक्षा के रहेंगे प्रबंध सुरक्षा के मद्देनजर नजर गेटों पर चेकिंग पॉइंट और गार्ड रूम भी बनाए जाएंगे. कॉरिडोर में श्रद्धालुओं के रहने की भी सुविधा मिलेगी. बाघम्बरी मठ के पीठाधीश्वर महंत बलवीर गिरी के लिए ने कहा है कि यह कॉरिडोर प्रयागराज की भव्यता में और दिव्यता लाने वाला होगा. उन्होंने कहा है कि महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु हनुमान मंदिर में आते हैं. कॉरिडोर बन जाने से यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी. उन्होंने कहा है कि क्राउड मैनेजमेंट के लिहाज से भी प्रशासन के लिए भी यह कॉरिडोर काफी सुविधा जनक होगा. कॉरिडोर के निर्माण का टेंडर युनिवस्तु बूटेस इन्फ्रा एल एल पी को मिला है. कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक प्रोजेक्ट छह माह में पूरा होगा.‌पहले चरण में पाइलिंग और बाउंड्री वॉल का निर्माण होगा. जबकि दूसरे चरण में गर्भगृह का निर्माण किया जाएगा. मां गंगा और यमुना आकर करतीं हैं हनुमान जी का अभिषेक बड़े हनुमान मंदिर का विशेष धार्मिक महत्व है. यहां पर हनुमान जी की प्रतिमा विश्राम की मुद्रा में विराजमान है. हनुमान जी को शहर कोतवाल भी कहा जाता है. यहां मान्यता है कि जो भी प्रशासनिक अधिकारी जिले की कमान संभालता है वह यहां आकर हनुमान जी का आशीर्वाद जरूर लेता है. ऐसी भी मान्यता है कि हर साल मां गंगा और यमुना हनुमान जी के गर्भगृह में आकर उनका अभिषेक करती हैं. लोगों को गंगा और यमुना नदियों के मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने का इंतजार रहता है. सभी बाधाएं दूर, मंदिर विवाद भी सुलझा और कॉरि‍डोर निर्माण शुरू प्रयागराज के इस पहले कॉरिडोर के निर्माण के लिए सेना की एनओसी बड़ी बाधा बन रही थी. लेकिन योगी सरकार के निर्देश पर अधिकारियों ने हर बाधा को दूर किया. इसके साथ ही कॉरिडोर निर्माण को लेकर मंदिर प्रशासन और विकास प्राधिकरण के बीच अधिकारों को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी. लेकिन मंदिर के अधिकार को लेकर विवाद सुलझने के बाद अब कॉरिडोर का निर्माण शुरू हो गया है. Tags: Allahabad news, CM Yogi Aditya Nath, Cm yogi news today, Kumbh Mela, Prayagraj, Prayagraj Latest News, Prayagraj News, Yogi Sarkar, Yogi Sarkar Good WorkFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 16:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed