टच करते ही खुलेगा दरवाजाआ गई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन इंटीरियर शानदार
Vande Bharat Sleeper: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का फर्स्ट लुक आ गया है. इंटीरियर इतना शानदार है कि देखकर मोहित हो जाएंगे. इस ट्रेन को चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने तैयार किया है.
क्या नई सुविधाएं जोड़ी गईं
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कई नई सुविधाएं होंगी. जैसे सेंसर एक्टिव इंटरकनेक्टिंग दरवाजे लगाए गए हैं. टच-फ्री बायो-वैक्यूम टॉयलेट और टॉक-बैक यूनिट लगाई गई हैं. फर्स्ट क्लास कूपों में अपर बर्थ तक आसानी से पहुंचने के लिए सीढ़ियां और फ्लाइट-स्टाइल अटेंडेंट बटन होंगे. ट्रेन हादसों से बचाने के लिए टक्कर रोधी प्रणाली ‘कवच’ और एंटी-क्लाइम्बिंग टेक्नोलॉजी भी लगाई गई है. यह हादसे की स्थिति में कोच को एक दूसरे के ऊपर चढ़ने नहीं देती. इससे जोखिम काफी कम हो जाता है.
20 कोच वाली ट्रेन भी आएगी
भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) और आईसीएफ इसकी फिनिशिंंग पर काम कर रहे हैं. इसके बाद 9 और वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें बनाई जाएंगी. आईसीएफ की योजना अगले 24 महीनों में 50 अतिरिक्त वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बनाने का है. सुब्बा राव ने ये भी बताया कि आईसीएफ पार्सल डिलीवरी के लिए एक नई ट्रेन डेवलप कर रहा है, जो अप्रैल तक तैयार हो जाएगी. पहला हाइड्रोजन से चलने वाला कोच भी चार महीने में डेवलप कर लिया जाएगा. अगले 12 से 18 महीनों में हम 20 कोच वाली 21 नई चेयरकार वंदेभारत ट्रेन लेकर आएंगे.
Tags: Indian Railway news, Vande Bharat Trains