सरकार के समानांतर भू-माफियाओं की सत्ता! जमीन बेचने के नदी पर बना दिया अवैध पुल
सरकार के समानांतर भू-माफियाओं की सत्ता! जमीन बेचने के नदी पर बना दिया अवैध पुल
Purnia Land Mafia News: पुल को लेकर बिहार में राजनीति जमकर होती है. कभी गंगा नदी में निर्माणाधीन पुल गिर जाता है तो कभी पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है. लेकिन, अब पूर्णिया में एक नया मामला सामने आया है जहां जमीन माफियाओं ने कारी-कोसी नदी में निजी पुल बना दिया है. ऐसा क्यों किया गया इसकी पीछे बड़ी वजह है जो आम लोगों चौंका रही है, क्योंकि इसका खुलासा न होता तो शायद धोखा खा जाते.