डीआईजी शिवदीप लांडे ने बताया आर्मी का भगोड़ा सजायाफ्ता कॉन्ट्रैक्ट किलर रूपक सिंह गिरफ्तार
डीआईजी शिवदीप लांडे ने बताया आर्मी का भगोड़ा सजायाफ्ता कॉन्ट्रैक्ट किलर रूपक सिंह गिरफ्तार
Crime in Bihar: डीआईजी शिवदीप लांडे ने बताया कि बिभूति सिंह उर्फ रूपक सिंह आर्मी का भगोड़ा है. वह सुपौल, सहरसा और मधेपुरा में कई रोड डकैती, बैंक डकैती और हत्या जैसे संगीन मामले को अंजाम देने का मास्टर माइंड भी है. डीआईजी शिवदीप लांडे बताया कि बिभूति सिंह उर्फ रूपक सिंह मधेपुरा के घेलार थाना इलाके का रहनेवाला है. वह 2019 में एक लड़की के अपहरण मामले में सजा भी काट चुका है.
हाइलाइट्सकोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे के मुताबिक, जेल में बिभूति सिंह अपराधियों के संपर्क में आया. बिभूति सिंह उर्फ रूपक सिंह को जोगबनी से गिरफ्तार किया गया. यह कई केसों का मास्टर माइंड है.
सुपौल. इंडियन आर्मी का भगोड़ा जवान, सजायाफ्ता मुजरिम और कई अपराधों का मास्टर माइंड रहे कॉन्ट्रैक्ट किलर को सुपौल पुलिस ने धर दबोचा है. इसकी गिरफ्तारी के बाद कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे ने बताया कि प्रतापगंज के पूर्व उप प्रमुख को गोली मारने की कोशिश के मामले की जांच के दौरान यह शख्स गिरफ्तार किया गया.
डीआईजी शिवदीप लांडे ने बताया कि बिभूति सिंह उर्फ रूपक सिंह आर्मी का भगोड़ा है. वह सुपौल, सहरसा और मधेपुरा में कई रोड डकैती, बैंक डकैती और हत्या जैसे संगीन मामले को अंजाम देने का मास्टर माइंड भी है. डीआईजी शिवदीप लांडे बताया कि बिभूति सिंह उर्फ रूपक सिंह मधेपुरा के घेलार थाना इलाके का रहनेवाला है. वह 2019 में एक लड़की के अपहरण मामले में सजा भी काट चुका है. सजा काटने के दौरान ही जेल में यह अपराधियों के संपर्क में आया और इसके बाद इसने अपराध की दुनिया में कदम रख कर कई गंभीर वारदात को अंजाम दिया.
डीआईजी शिवदीप लांडे के मुताबिक, बिभूति सिंह उर्फ रूपक सिंह का नाम तब सामने आया, जब प्रतापगंज के पूर्व उपप्रमुख अनमोल भारती को गोली मारने का प्रयास हुआ. तब गनीमत रही कि गोली चली नहीं. इसी केस की जांच के दौरान बिभूति सिंह का नाम सामने आयाथा. इसके बाद ही पुलिस ने इसे जोगबनी से गिरफ्तार किया और इसी की निशानदेही पर भीमनगर के एक घर से पिस्टल भी बरामद किया गया. डीआईजी ने बताया कि बिभूति सिंह ने पुलिस पूछताछ में मधेपुरा सोना लूटकांड सहित सुपौल और सहरसा के नवहट्टा में हुए लूटकांड में शामिल रहने और हत्या करने की बात स्वीकार की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Accused arrested, Bihar News, Crime In BiharFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 20:52 IST