भेड़िए का डर नहीं फिर भी यूपी के इस जिले में हो रहा रतजगा वजह कर देगी हैरान
भेड़िए का डर नहीं फिर भी यूपी के इस जिले में हो रहा रतजगा वजह कर देगी हैरान
Unnao News: यूपी के बहराइच में भेड़िए के डर से लोग रतजगा कर रहे हैं तो वहीं उन्नाव में भी डरे सहमे लोग रात-रात जाग कर पहरा दे रहे हैं. लाठी-डंडा लेकर अपने-अपने इलाके में घूम रहे हैं. यहां यूपी पुलिस फेल हो चुकी है, इसलिए लोग खुद सुरक्षा कर रहे हैं. यहां चोरों की बढ़ती वारदातों से लोग घबरा गए हैं.
उन्नाव. जिले में बेखौफ चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है. चोर इतने मनबढ़ हो चुके हैं कि जब जहां जैसे चाह रहे हैं चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. चोरों से परेशान ग्रामीणों ने अब लाठी डंडे लेकर रतजगा शुरू कर दिया है. दर्जनों गांवों में रात के समय सिर्फ जागते रहो की आवाज ही सुनाई दे रही है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रात के समय संदिग्ध ड्रोन आस पास के गांव में उड़ते दिखे गए है. जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि चोर, चोरी करने से पहले ड्रोन कैमरे से रेकी करते हैं; फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. क्षेत्र में चोरों का इतना खौफ हो गया है कि बीट पुलिस के सिपाहियों को छोड़े, खुद थानेदार और उपजिलाधिकारी भी ग्रामीणों के साथ रतजगा कर रहे हैं.
चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. कोतवाली हसनगंज क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा गांवों में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं आतंक का सबब बनी हुई हैं. ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि के समय इन सभी गांवों में लगातार संदिग्ध ड्रोन उड़ते देखे जा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि चोर पहले तो ड्रोन से क्षेत्र की रेकी करते हैं फिर उसके बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. क्षेत्र के गांवों में उड़ने वाले संदिग्ध ड्रोन इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं.
पुलिस का सिस्टम हुआ फेल, लोगों को खुद करनी पड़ रही है सुरक्षा
आपको बता दें कि क्षेत्र के गांव गफ्फर नगर, आदमपुर बरेठी, हसनगंज कस्बा, फरीदीपुर, रसूलपुर, निजामपुर, पचगहना, भानपुर, खपरा भट्ट, बहरौली, जहपुर समेत अन्य गांव लगातार चोरियां हो रही हैं. पुलिस की गश्त और मुखबिर तंत्र फेल साबित हुआ है. आलम यह है कि इन गांवों के अब ग्रामीण खुद लाठी डंडे लेकर खुद ही रतजगा कर रहे हैं.
धड़ाधड़ हो रही हैं चोरियां, एक भी चोर नहीं पकड़ पाई पुलिस
ग्रामीण 10-12 लोगों का झुंड बना कर जागते रहो रातभर बोलकर सभी सचेत करने में जुटे हैं. ग्रामीणों के साथ ही अब पुलिस कर्मी और थानाध्यक्ष भी गांव में रतजगा कर रहे हैं. पिछले 2 दिनों से आलम यह है कि उपजिलाधिकारी हसनगंज रामदेव निषाद भी ग्रामीणों के साथ ही रतजगा कर संदिग्धों पर नज़र रखे हैं. ग्रामीण रात में गांव होकर गुजरने वालों को रोककर उनसे पूछताछ कर रहे हैं. चोरो ने दो दिन पहले खपरा भट्ट गांव में लाखों की चोरी को अंजाम दिया था. इसके अलावा बरौनी गांव में भी चोरी की घटनाओं को चोरों ने अंजाम दे डाला है जिसमें पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं.
Tags: Gang of thieves, Police investigation, Theft Cases, Unnao News, UP policeFIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 16:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed