अग्निपथ योजना के तहत भारतीय नौसेना में पहली बार होगी महिला नाविकों की भर्ती समुद्र में तैनाती
अग्निपथ योजना के तहत भारतीय नौसेना में पहली बार होगी महिला नाविकों की भर्ती समुद्र में तैनाती
इस साल नौसेना में शामिल किए जाने वाले 3,000 अग्निवीरों में से महिलाएं कितनी होंगी, इसको अभी अंतिम रूप दिया जाना है, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि यह संख्या पहले बैच का 10-20% होगी. नौसेना में शामिल होने वाले अग्निवीर इस साल 21 नवंबर से ओडिशा स्थित नौसेना प्रतिष्ठान आईएनएस चिल्का में प्रशिक्षण शुरू करेंगे.
नई दिल्ली: भारतीय नौसेना इस साल नई अग्निपथ योजना के माध्यम से पहली बार महिला नाविकों की भर्ती करेगी, जिससे आने वाले समय में उनके लिए भी युद्धपोतों पर तैनात होने का मार्ग प्रशस्त होगा. इस साल नौसेना में शामिल किए जाने वाले 3,000 अग्निवीरों में से महिलाएं कितनी होंगी, इसको अभी अंतिम रूप दिया जाना है, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि यह संख्या पहले बैच का 10-20% होगी. नौसेना में शामिल होने वाले अग्निवीर इस साल 21 नवंबर से ओडिशा स्थित नौसेना प्रतिष्ठान आईएनएस चिल्का में प्रशिक्षण शुरू करेंगे.
चीफ ऑफ पर्सनेल वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने रविवार को कहा, ‘नौसेना में अग्निपथ योजना लिंग-तटस्थ होगी. वर्तमान में 30 महिला अधिकारी अग्रिम पंक्ति के युद्धपोतों पर ड्यूटी दे रही हैं. हमने तय किया है कि महिला नाविकों की भी भर्ती करने का समय आ गया है. नौसेना के सभी ट्रेडों में महिलाओं की भर्ती होगी. समुद्र में भी महिला अग्निवीरों की तैनाती होगी.’ भारत के 14 लाख सैन्यकर्मियों वाले मजबूत सशस्त्र बलों में 1990 के दशक से ही महिलाओं को शामिल किया जा रहा है, लेकिन अधिकारी के रूप में उनकी नियुक्ति 2019-2020 में शुरू हुई है.
महिला नाविकों की ट्रेनिंग के लिए आईएनएस चिल्का में की जा रही व्यवस्था
भारतीय सशस्त्र बलों में लगभग 70,000-मजबूत अधिकारी संवर्ग में महिलाओं की संख्या सिर्फ 3,904 (सेना 1,705, IAF 1,640 और नौसेना 559) है, जबकि 9,000 से अधिक अधिकारियों की कमी है. सेना द्वारा पहली बार 2019-2020 में ‘अन्य रैंकों’ में महिलाओं की भर्ती शुरू करने के बाद, अब सैन्य पुलिस कोर (सीएमपी) में 100 महिला जवान भी हैं. पिछले दो वर्षों में 199 और सीएमपी महिलाओं की भर्ती प्रक्रिया कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित हुई है. वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने कहा कि पहले बैच में अग्निवीर के रूप में शामिल होने वाली महिलाओं के सटीक प्रतिशत पर अब भी काम किया जा रहा है, आईएनएस चिल्का में उन्हें समायोजित करने की व्यवस्था की जा रही है.
लगभग एक साल पहले, नौसेना ने 23 साल के अंतराल के बाद पहली बार युद्धपोतों पर 4 महिला अधिकारियों की तैनाती की थी. इनमें विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य और बेड़े के टैंकर आईएनएस शक्ति पर 2-2 महिला अधिकारियों की तैनाती शामिल है. यह संख्या अब बढ़कर 30 हो गई है. साथ ही कोलकाता-श्रेणी के निर्देशित-मिसाइल विध्वंसक और शिवालिक-श्रेणी के स्टील्थ फ्रिगेट पर भी महिलाओं को तैनात किया जा रहा है. इससे पहले नेवी चीफ एडमिरल आर. हरि कुमार ने कहा था कि नौसेना महिलाओं को भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के व्यापक स्पेक्ट्रम में शामिल करने और उनके सामर्थ्य का उपयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हम अन्य रैंकों में भी महिलाओं का स्वागत करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Agneepath, Agniveer, Indian Navy RecruitmentFIRST PUBLISHED : June 20, 2022, 09:01 IST