अंतरिक्ष से आ रही है रुक-रुक कर आवाज एस्ट्रोनॉट हैरान-परेशान कहीं ये वो तो न

अंतरिक्ष से आने वाले एक अजीब रुक-रुक कर आने वाला रेडियो सिग्नल दुनियाभर के खगोलविदों की नींद हराम किए हुए है. रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही खगोलविद ऐसे रेडियो तरंगों तक पहुंच गए हैं जिसे न उन्होंने पहले देखा न जिसके बारे में पहले कभी सुना.

अंतरिक्ष से आ रही है रुक-रुक कर आवाज एस्ट्रोनॉट हैरान-परेशान कहीं ये वो तो न
अंतरिक्ष से आने वाले एक अजीब रुक-रुक कर आने वाला रेडियो सिग्नल दुनियाभर के खगोलविदों को हैरान किए हुए है. हाल ही में द कन्वर्सेशन डॉट कॉम ने एक रिपोर्ट छापी है जो उत्सुकता और डर दोनों पैदा कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही खगोलविद ऐसे रेडियो तरंगों तक पहुंच गए हैं जिसे न उन्होंने पहले देखा न जिसके बारे में पहले कभी सुना. वह कहते हैं कि यह बेहद हैरतअंगेज है और इस रुक रुककर आने वाली आवाज का पूरा एक चक्र लगभग एक घंटे लंबा है. इन अजीबोगरीब आवाजों के बारे में आगे यह रिपोर्ट बताती है कि यह आवाज कभी तो एकदम लंबी धुन की तरह होती है और कभी यह उज्ज्वल रूप से चमक जाती है. वहीं कभी-कभी तेज एकदम तेज सुनाई देती है और कभी कभी कमजोर लहर सी पैदा करती है. वह कहते हैं कि कभी यह आवाज का चक्र एकदम सन्नाटे में पसर जाता है. एस्ट्रोनॉट कहते हैं कि हम यह स्पष्ट नहीं कह सकते कि यहां हो क्या रहा है. हो सकता है कि यह कोई असामान्य न्यूट्रॉन तारा (neutron star) हो लेकिन हम अन्य संभावनाओं से इंकार नहीं कर सकते. वैसे बता दें कि कुछ ही समय पहले नासा की इंटरनेशन टीम ने ट्रांजिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट (TESS) की मदद से पृथ्वी से लगभग 40 प्रकाश वर्ष दूर एक नए ग्रह की खोज की थी जिसका साइज और वायुमंडल पृथ्वी की ही तरह है. अब तक खोजे गए किसी रहने योग्य एक्सोप्लैनेट में यह धरती से सबसे करीब है. यह जानकारी रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी के मंथली जरनल में छापी गई थी. Tags: Ajab ajab news, ALIENS, Space newsFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 14:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed