कश्मीर-MP तक गिरा पारा दिल्ली में लौट रही ठंड इन राज्यो में बारिश का अलर्ट

Today Weather: अभी मौसम बदलाव के दौर से गुजर रह है. कई राज्यों में बारिश हो रही हैं, तो कई राज्यों में ठंढी हवाओं की वजह से पारा गिर रहा है. वहीं, प्रायद्वीपीय राज्यों में समय से गर्मी महसूस होने लग रहा है. कई मौसम विज्ञानियों का मानना है कि मानसून भी समय से पहले दस्तक दे सकता है.

कश्मीर-MP तक गिरा पारा दिल्ली में लौट रही ठंड इन राज्यो में बारिश का अलर्ट