इरुला जनजाति कैसे निकालती हैं सांप का जानलेवा जहर IAS अफसर ने शेयर किया हैरान करने वाला VIDEO

Tamil Nadu News: वीडियो में एक आदमी को सांप को सावधानी से संभालते हुए और एक छोटे कंटेनर में जहर निकालते हुए दिखाया गया है. सुप्रिया साहू ने ट्विटर के कैप्शन में लिखा है कि “इरुला जनजाति को कोबरा, रसेल के वाइपर, क्रेट आदि जैसे सांपों को नुकसान पहुंचाए बिना सांप का जहर निकालते हुए देखना किसी आकर्षक से कम नहीं है. एंटी स्नेक वेनम बनाने के लिए जहर को फार्मा कंपनियों को बेचा जाता है. 1978 में स्थापित इरुला स्नेक कैचर सोसायटी में 300 सदस्य हैं.

इरुला जनजाति कैसे निकालती हैं सांप का जानलेवा जहर IAS अफसर ने शेयर किया हैरान करने वाला VIDEO
चेन्नई. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. हम सभी जानते हैं कि जहरीले सांप का काटना बेहद घातक हो सकता है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे सांप को बिना नुक्सान पहुंचाए जहर निकाला जा रहा है. वीडियो में इरुला जनजाति के सदस्य हैं, जो तमिलनाडु में एक जातीय समूह है और यह सांप के जहर निकालने के लिए जाने जाते हैं. बता दें कि इस जनजाति को सांप के जहर को निकालने और औषधीय प्रयोजनों के लिए इसका इस्तेमाल करने के लिए सरकार से विशेष अनुमति प्राप्त है. वीडियो में एक आदमी को सांप को सावधानी से संभालते हुए और एक छोटे कंटेनर में जहर निकालते हुए दिखाया गया है. सुप्रिया साहू ने ट्विटर के कैप्शन में लिखा है कि “इरुला जनजाति को कोबरा, रसेल के वाइपर, क्रेट आदि जैसे सांपों को नुकसान पहुंचाए बिना सांप का जहर निकालते हुए देखना किसी आकर्षक से कम नहीं है. एंटी स्नेक वेनम बनाने के लिए जहर को फार्मा कंपनियों को बेचा जाता है. 1978 में स्थापित इरुला स्नेक कैचर सोसायटी में 300 सदस्य हैं. Nothing less than fascinating to see Irula tribes extracting snake venom from snakes like Cobra,Russell’s viper,Krait etc without harming them. The Venom is sold to Pharma companies to make Anti Snake Venom.Set up in 1978 Irula Snake Catcher’s Society has 300 members #TNForest pic.twitter.com/vhsZkeqn21 — Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) September 19, 2022 वायरल वीडियो को अबतक  6,518 बार देखा जा चुका है, 377 लाइक और कई कमेंट्स मिल चुके हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स के मन में कई सवाल खड़ा कर दिए. लोगों ने जहर निकालने की प्रक्रिया और इरुला जनजाति के सदस्यों के बारे में जानना शुरू कर दिया. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा इस क्लिप को शेयर करने के लिए धन्यवाद. एक शख्स ने कहा इस जनजाति के लोगों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने के लिए सरकार को अधिक ध्यान देने की जरूरत है. कुछ ने कहा कि “उन्होंने कोई सुरक्षात्मक गियर नहीं पहना है! इसलिए यह बहुत खतरनाक है. हाल ही में एक और वीडियो ने लोगों को हैरान किया था जिसमें एक महिला खाट पर लेटी है और उसके ऊपर एक कोबरा चढ़ा हुआ था. महिला बिलकुल मूर्ति की तरह हो गई थी है ताकि वह चला जाए. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी सुशांत नंदा द्वारा साझा किया गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Cobra snake, IAS, Tamil naduFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 05:00 IST