भारत के इस मंदिर में हैं 99 लाख 99 हजार 999 मूर्तियां जानिए क्या है रहस्य

Mysterious Unakoti Temple: भारत में कई रहस्यमयी मंदिर हैं, जिनके रहस्य आज तक नहीं सुलझ पाए हैं. इनमें एक मंदिर वह है जहां कुल 99 लाख 99 हजार 999 पत्थर की मूर्तियां हैं.

भारत के इस मंदिर में हैं 99 लाख 99 हजार 999 मूर्तियां जानिए क्या है रहस्य
अगरतला. भारत में कई रहस्यमयी मंदिर हैं, जिनके रहस्य आज तक नहीं सुलझ पाए हैं. इनमें एक मंदिर वह है जहां कुल 99 लाख 99 हजार 999 पत्थर की मूर्तियां हैं. इस मंदिर में 99 लाख 99 हजार 999 पत्थर की मूर्तियां किसने बनवाईं? ये मूर्तियां कब और क्यों बनाई गईं? इस मंदिर के रहस्य को सुलझाने के लिए कई विद्वानों ने बहुत कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. 1 करोड़ में से एक ही मूर्ति थी तो वह क्यों नहीं बनी यह सबसे बड़ा रहस्य है. लोगों में प्रचलित गाथाओं के मुताबिक इन मूर्तियों के बारे में कई कहानियां बताई जाती हैं. भारत में ऐसे कई मंदिर और मूर्तियां हैं जो बेहद रहस्यमयी हैं. इन मंदिरों और मूर्तियों में यह भी शामिल है. यहां आने वाले भक्त इस मंदिर का रहस्य जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. इन मूर्तियों का रहस्य अभी तक कोई नहीं सुलझा पाया है. इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि एक बार भगवान शिव एक करोड़ देवी-देवताओं के साथ कहीं जा रहे थे. सारे देवता सो गये. सुबह जब भगवान शिव जागे तो सभी देवता सो रहे थे. शिव ने क्रोधित होकर शाप दिया और सभी देवी-देवता पत्थर में बदल गये. इस कारण यहां 99 लाख 99 हजार 999 मूर्तियां हैं. हनुमान जी का अनोखा मंदिर! यहां मूंछों वाले बजरंगबली हैं विराजमान, सैकड़ों साल पुराना है इतिहास इन मूर्तियों के संबंध में एक और कहानी प्रचलित है. कहा जाता है कि कालू नाम का एक कारीगर था. वह भगवान शंकर और माता पार्वती के साथ कैलाश पर्वत जाना चाहते थे. लेकिन यह असंभव था. शिल्पकार की जिद के कारण भगवान शंकर ने कहा कि यदि तुम एक रात में एक करोड़ देवी-देवताओं की मूर्तियाँ बनाओगे तो वे तुम्हें अपने साथ ले जायेंगे. इसके बाद कारीगरों ने रात भर तेजी से मूर्तियां बनाईं, लेकिन एक करोड़ में एक मूर्ति कम रह गई. इस कारण शिवजी कारीगर को अपने साथ नहीं ले गये. कहा जाता है कि इस जगह का नाम उनाकोटी के नाम पर पड़ा है. उनाकोटि मंदिर त्रिपुरा की राजधानी अगरतला से 145 किमी दूर है. यह मंदिर भारत के सबसे बड़े रहस्यमय मंदिरों में से एक है. (नोट: यहां दी गई जानकारी धार्मिक आस्था पर आधारित है. इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. न्यूज18 हिंदी इसकी गारंटी नहीं देता.) Tags: Hindu Temple, Hindu TemplesFIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 11:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed