इस गहरे पीले फल में बसती है सेहत की पूरी दुनिया 7 बीमारियों के लिए है काल

Apricot Benefits: सेहत के लिए यह गहरे पीले रंग का फल बेहद कमाल का है. यह जितना स्वाद में बेमिसाल है, उतना ही यह गुणों का भंडार है. यह फल कई बीमारियों को रोकने में काल बन जाता है. आइए जानते हैं इसके फायदों के बारे में.

इस गहरे पीले फल में बसती है सेहत की पूरी दुनिया 7 बीमारियों के लिए है काल
Apricot Benefits: इस पीले फल को सेहत का संसार कहें तो कोई हर्ज की बात नहीं है. क्योंकि इसका नियमित सेवन करने से एक नहीं बल्कि आप कई बीमारियों से महफूज हो सकते हैं. इस पीले फल में एंटीऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्वों का खजाना छुपा होता है. एंटीऑक्सीडेंट्स का मतलब होता है बीमारियों से शरीर को लड़ने की क्षमता बढ़ाना. एक तो यह फल बहुत स्वादिष्ट होता है और उपर से इसके गुण बेमिसाल होते हैं. इससे पहले कि आप इसका नाम जानने के लिए अधीर हों, हम बता देते हैं कि इस फल का नाम खुबानी या एप्रीकोट है. वैसे तो बाजार में यह सूखा मिलता है लेकिन कच्चा खुबानी भी सेहत के लिए अमृत समान है. इसमें सेहत की पूरी दुनिया बसती है. आइए आपको खुबानी के बेमिसाल फायदे के बारे में बताते हैं. खुबानी में पौष्टित तत्व क्लीवलैंड क्लिनिक की खबर के मुताबिक खुबानी को सुपरफूड माना जाता है. इसमें बहुत कम कैलोरी होती है लेकिन पौष्टिक तत्वों का भरमार होता है. खुबानी में बीटा कैरोटिन, ल्यूटिन, पोटैशियम, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, जेंक्साथिन सहित कई अमृत समान तत्व होते हैं जो इंसानी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है. इसके अलावा इसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. आंखों के लिए रामबाण स्टडी में साबित हो चुका है कि खुबानी आंखों के लिए रामबाण दवा की तरह काम करता है. इसमें बीटै कैरोटिन, विटामिन ए और जेंक्साथिंन होते हैं. ये तीनों आंखों के लिए बहुत फायदेमंद है. खुबानी आंखों में मोतियाबिंद और रतौंधी के जोखिम को कम करता है. वहीं उम्र के साथ आंखों में जो बीमारियां होती हैं, उसका जोखिम भी कम करता है. अगर विटामिन ए की कमी से आंखों की रोशनी कमजोर हुई है तो इसे भी यह वापस ला सकता है. पेट साफ करने में माहिर 155 ग्राम खुबानी में 3.1 ग्राम फाइबर होता है. इसमें सॉल्यूबल और इनसॉल्यूबल फाइबर दोनों होता है. यानी हर तरह से फायदेमंद है. इनसॉल्यूबल फाइबर स्टूल को सॉफ्ट बनाता है जिससे सुबह सही तरीके से पेट साफ हो जाता है. वहीं यह गुड बैक्टीरिया को बढ़ाता है जो पेट संबंधित बीमारियां नहीं होने देता. इसके अलावा खुबानी देर तक भूख के अहसास को कम करता है. यानी वजन कम करने वालों के लिए भी यह बहुत फायदेमंद है. सुंदरता के लिए जान खुबानी आपकी सुंदरता में चार चांद लगा सकता है. इसमें मौजूद विटामिन सी और विटामिन ई आपके स्किन को बहुत सॉफ्ट बनाता है. एज के कारण स्किन के नीचे कॉलेजन की जो कमी होती है, यह उस कमी को नहीं होने देता. कोलेजन स्किन के नीचे कुशन का काम करता है जिससे स्किन मुलायम रहती है. कैंसर रोधी भी बीटा कैरोटीन, ल्यूटिन, जेक्सांथिन, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर के लिए ऐसे तत्व हैं जो कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से बचाता है जिसके कारण सेल्स में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस नहीं होता. ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस नहीं होगा तो कैंसर कोशिकाएं पनपेगी नहीं. यानी खुबानी कैंसर रोधी भी है. अन्य फायदे खुबानी के सेवन से शरीर हाइड्रेट रहता है. खुबानी में पोटैशियम पर्याप्त मात्रा में होती है. इसलिए यह ब्लड प्रेशर को बढ़ने नहीं देता. खुबानी लिवर को डैमेज होने से भी बचाता है. खुबानी शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स को कम नहीं होने देता यानी जब आप मेहनत करेंगे तो इससे शरीर में कमजोरी का अहसास नहीं होगा. इसे भी पढ़ें-शरीर के इन 3 अंगों को रोज साफ जरूर करें, वरना भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर परिणाम इसे भी पढ़ें-पहले क्या खाना बेहतर रहेगा? चावल, दाल, सब्जी या फिर सलाद? यहां जान लीजिए खाने का सही ऑर्डर, सारा कंफ्यूजन हो जाएगा दूर Tags: Health, Health tips, LifestyleFIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 17:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed