चाय पी और गटक लिया एंटासीड की टैबलेट पेट की बखिया उघेड़ देगी आपकी ये आदत
चाय पी और गटक लिया एंटासीड की टैबलेट पेट की बखिया उघेड़ देगी आपकी ये आदत
Tea Coffee with Antacid Tablets: खराब लाइफस्टाइल के कारण अधिकांश लोग पेट की समस्याओं से परेशान रहते हैं. इस कारण वे अक्सर डायजीन या जेलोसिल जैसे टैबलेट भी खाते हैं. लेकिन टैबलेट खाने से पहले या तुरंत बाद कई लोग चाय कॉफी भी पी लेते हैं. अगर आपको भी यह आदत है तो आपके पेट की बखिया उघड़ सकती है. इस मामले में सर गंगाराम अस्पताल के गैस्ट्रो डॉक्टर श्रीहरि के साथ न्यूज 18 ने बात की है.
Dangerous Effects on Antacid with Tea and Coffee: चाय, कॉफी पीने की हममें से कइयों की आदत होती है. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके पेट में अक्सर गैस, बदहजमी जैसी परेशानियां रहती हैं. ये लोग अक्सर एंटासिड यानी डाइजीन, जेलुसिल, इनो जैसी दवाइयां खाते रहते हैं. अगर डॉक्टरों की सलाह से इसे खाई जाए तो कोई खास नुकसान नहीं होता लेकिन कुछ लोगों की आदत होती है कि वे पहले चाय या कॉफी पी लेंगे और उसके बाद इनो या डाइजीन भी गटक लेंगे या पहले डाइजीन या इनो पी लेंगे और उसके बाद चाय और कॉफी भी पी लेंगे.
अगर आपकी भी ऐसी आदत है तो कृप्या सतर्क हो जाएं क्योंकि ये आदत आपके पेट की बखिया उघेड़ देगी. यानी चाय-कॉफी पीने के कुछ देर बाद और कुछ देर पहले यदि आप गैस या ब्लॉटिंग की दवा लेते हैं तो इसका उल्टा असर हो सकता है. इस विषय पर सर गंगाराम अस्पताल में इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एंड पेनक्रिएटिक बिलीएरी साइंसेज के कंसल्टेंट डॉ. श्रीहरि अनिखिंडी बताते हैं कि चाय के साथ एंटासिड टैबलेट का सेवन पेट के लिए बहुत ही जोखिम वाला काम है, इसलिए ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
टैबलेट का उल्टा असर
डॉ. श्रीहरि अनिखिंडी ने बताया कि आमतौर पर पेट में जब एसिडिटी की समस्या होती है तब एंटासिड की टैबलेट हम लेते हैं. क्योंकि पेट में एसिड का प्रोडक्शन बढ़ जाता. एंटासीड टैबलेट एसिड को बढ़ने से रोकता है. इससे पेट को राहत महसूस होती है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जब आप चाय या कॉफी पीते हैं तो इन चीजों में इतने तरह के एसिड बढ़ाने वाले तत्व होते हैं कि ये सब पेट में एसिड के प्रोडक्शन को कई गुना बढ़ा देते हैं. ऐसे में एक तरफ तो हम पेट में एसिडिटी को कम करने के लिए दवाई लेते हैं, दूसरी ओर चाय-कॉफी पी कर इस एसिड प्रोडक्शन को और भड़काते हैं. डॉ. श्रीहरि अनिखिंडी ने कहा कि चाय, कॉफी में कैफीन होता है जो एसिड के प्रोडक्शन को बढ़ा देता है. एसिड के प्रोडक्शन ज्यादा होने से पेट और गले के बीच में जो वॉल्व होता है (लोअर एसोफेगल स्फिंगटर) वह ढ़ीला हो जाता है. इससे पेट का एसिड उपर की तरफ उठने लगता है. इससे छाती में एसिडिटी और दर्द का सामना करना पड़ता है. कैफीन इस वॉल्व को ढ़ीला करने में बहुत बड़ा विलेन काम काम करता है.
बन सकता है पेट में अल्सर का कारण
डॉ. श्रीहरि अनिखिंडी ने बताया कि चाय-कॉफी के साथ एंटासीड टैबलेट लेने से जो तात्कालिक नुकसान होगा, वह तो होगा ही, लेकिन वैसे भी यदि आप एंटासीड टैबलेट का बहुत ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल करते हैं, खासकर डॉक्टरों से सलाह लिए बगैर तो इससे पेट का अल्सर भी हो सकता है. स्थिति गंभीर होने पर फूड पाइप में बाधा तक आ सकती है. उन्होंने कहा कि पेट में बहुत ज्यादा दिनों तक एसिडिटी से खाने की नली में सूजन हो सकती है जिससे भोजन निगलने तक में परेशानी हो सकती है. अगर ऐसा 10 सालों तक लगातार हो तो इससे पेट के कैंसर का भी खतरा है.
कब लें एंटासीड टैबलेट
डॉ. श्रीहरि ने बताया कि आमतौर पर एसिडिटी की दवाई खाली पेट ली जाती है और सुबह में ही लोगों को चाय, कॉफी की तलब लगती है. लेकिन आपने एंटासीड टैबलेट का सेवन किया है तो कोशिश करें कि आधे घंटे तक चाय या कॉफी न पिएं. दवा खा कर एक-दो गिलास पानी पी लें उसके आधे घंटे के बाद चाय या कॉफी पिएं. यदि आपको ऐसा करने से परेशानी हो रही है तो पहले एक बार डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.
इसे भी पढ़ें-30 के बाद वजन न हो जाएं बेलगाम, इसलिए अभी से शुरू कर दें ये काम, हार्वर्ड ने निकाला मोटापे पर ब्रेक का फॉर्मूला
इसे भी पढ़ें-जिम में हार्ट पर न आए आंच, इसके लिए करा लें कुछ जांच, कार्डियोलॉजिस्ट से समझ लें वर्कआउट के दौरान अनहोनी से बचने का फुलप्रूव तरीका
Tags: Health, Health tips, Lifestyle, Trending newsFIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 10:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed