कौन-कौन सी परीक्षाएं कराता है UP का ये आयोगअध्‍यक्ष बनने की दौड़ में कई नाम

UPSSSC: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के अध्‍यक्ष पद के लिए दौड़ शुरू हो गई है. इस आयोग का अध्‍यक्ष कौन बनेगा, यह तो समय बताएगा, लेकिन अभी तक इस पद के लिए लगभग 50 से अधिक आवेदन आ चुके हैं.

कौन-कौन सी परीक्षाएं कराता है UP का ये आयोगअध्‍यक्ष बनने की दौड़ में कई नाम
UPSSSC: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के अध्‍यक्ष की नियुक्‍ति होने वाली है. इसके लिए आवेदन करने वालों में कई बड़े नाम भी शामिल हैं. अब देखना यह है कि आखिर इस पद पर किसकी नियुक्‍ति होती है. बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के अध्‍यक्ष का पद प्रवीर कुमार के इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुआ था. जिसके बाद आयोग के वरिष्ठ सदस्य ओएन सिंह को कार्यवाहक अध्यक्ष का चार्ज दिया गया है और अब पूर्णकालिक अध्यक्ष के लिए आवेदन मांगे गए हैं. कौन कौन है दौड़ में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के अध्‍यक्ष पद के लिए जिन लोगों ने आवेदन किए हैं. उसकी फेहरिस्‍त तो लंबी है, लेकिन इसमें कई बड़े नाम भी शामिल है. इस पद के लिए पूर्व ACS संजीव मित्तल और महेश कुमार गुप्ता ने भी आवेदन किया है. यही नहीं UPSSSC के वर्तमान सदस्य अखंड प्रताप सिंह ने भी आवेदन किया है. क्‍या है UPSSSC? उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) उत्तर प्रदेश सरकार का एक निकाय है. प्रदेश सरकार इसके माध्‍यम से ही विभिन्‍न शासकीय विभागों में ग्रुप C और ग्रुप D की भर्तियां करती है. इन विभागों में होने वाली नियुक्तियों के लिए होने वाली परीक्षाओं का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से ही किया जाता है. बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्थापना उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अधिनियम 2014 के तहत की गई है. कौन कौन सी परीक्षाएं कराता है आयोग? उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से सरकार के विभिन्‍न विभागों में होने वाली भर्तियों के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है. इमसें लगभग छोटी बड़ी 22 परीक्षाएं शामिल हैं. यहां देख लें पूरी लिस्‍ट. 1-कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2-बस और परिवहन कंडक्टर परीक्षा 3-लिपिक, कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक परीक्षा 4-वन रक्षक परीक्षा 5-बोरिंग तकनीशियन परीक्षा 6-लेखपाल, पटवारी और अमीन परीक्षाएं 7-फार्मासिस्ट (मेडिकल) परीक्षा 8-राजस्व निरीक्षक परीक्षा 9-कनिष्ठ अभियंता परीक्षा 10-ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी, समाज 11-कल्याण पर्यवेक्षक परीक्षा 12-चालक, चपरासी और मल्टीटास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा 13-नलकूप ऑपरेटर परीक्षा 14-अधीनस्थ सेवा परीक्षा (निम्न श्रेणी) 15-गन्ना पर्यवेक्षक परीक्षा 16-कंप्यूटर ऑपरेटर परीक्षा 17-सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा 18-टायर निरीक्षक/विद्युतकार/मेकैनिक परीक्षा 19-युवा विकास दल अधिकारी और खेल प्रशिक्षक परीक्षा 20-वन्य जीवन रक्षक परीक्षा 21-सहायक लेखाकार एवं ऑडिटर परीक्षा 22-प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) Tags: Govt Jobs, Jobs, Jobs news, UP news, Up news india, UPSC, Upsssc recruitmentFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 11:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed