धन जुटाने के लिए आतंकी कर रहे सोशल मीडिया का प्रयोग इस पर लगाम लगाना बेहद जरूरी- NIA
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि भारत के पास साक्ष्य हैं कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के वास्ते धन जुटाने के लिये किया जा रहा है. उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि आतंकवाद के वित्त पोषण से मुकाबला करने के बारे में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में इस विषय पर चर्चा होगी.
कार्यक्रम का ब्यौरा देते हुए एनआईए के महानिदेशक गुप्ता ने स्पष्ट किया कि इस सम्मेलन के एजेंडे में किसी विशिष्ट देश पर केंद्रित चर्चा शामिल नहीं है और इसमें 73 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे जिसमें 20 देशों के मंत्री भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इसमें शामिल होने वाले प्रतिनिधि सभी मुद्दों पर खुलकर चर्चा करेंगे चाहे, आतंकी स्रोत हो या इसका खतरा अथवा वित्त पोषण. गुप्ता ने कहा कि पिछले आठ वर्षो में भारत में आतंकी गतिविधियों में कमी आई है और जम्मू कश्मीर, पंजाब, पूर्वोत्तर क्षेत्रों आदि में आतंकी गतिविधियों में काफी कमी आई है.
ये भी पढ़ें- कश्मीर में आतंक फैलाने के नए तरीके का पर्दाफाश, साजिश के पीछे पाक और तुर्की के मास्टरमाइंड्स
उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में देश ने अपने आधारभूत ढांचा, तंत्र और वैश्विक आतंकवाद एवं उसके वित्त पोषण की बुराई से लड़ने के ढांचे को मजबूत बनाया है. एजेंडे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म के विषय के शामिल होने के बारे एक सवाल के जवाब में एनआईए के महानिदेशक ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल वित्त पोषण, धन जुटाने के लिये किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास ऐसे साक्ष्य है कि ऐसा हो रहा है.’’ उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर चर्चा किये जाने की जरूरत है क्योंकि ऐसे मंचों का धन जुटाने के लिये किया जा रहा है जिसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिये हो रहा है.
गुप्ता ने कहा कि आतंकी वित्त पोषण महत्वपूर्ण मुद्दा है और इस पर चर्चा होनी चाहिए, चाहे वह हवाला जैसी आतंकी गतिविधियों के वित्त पोषण का पारंपरिक तरीका हो अथवा बेतार हस्तांतरण या नकद कुरियर की व्यवस्था के जरिये हो. यह तीसरा मंत्री स्तरीय सम्मेलन है. इससे पहले यह सम्मेलन अप्रैल 2018 में पेरिस में और नवंबर 2019 में मेलबर्न में आयोजित किया गया था. सम्मेलन में दुनिया भर के लगभग 450 प्रतिनिधि भाग लेंगे. इनमें मंत्री, बहुपक्षीय संगठनों के प्रमुख और वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख शामिल हैं.
सम्मेलन के दौरान चार सत्रों में विचार-विमर्श किया जाएगा, जो ‘आतंकवाद और आतंकवादी वित्तपोषण में वैश्विक रुझान’, ‘आतंकवाद के लिए धन के औपचारिक और अनौपचारिक चैनलों का उपयोग’, ‘उभरती प्रौद्योगिकियां और आतंकवादी वित्तपोषण’ और ‘आतंकवादी वित्तपोषण का मुकाबला करने में चुनौतियों के समाधान के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग’ पर केंद्रित होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ajit Doval, Home Minister Amit Shah, NIA, PM Modi, Union home ministryFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 23:52 IST