भयावह! धरती की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं दो एस्ट्रॉयड तीन उनके पीछे भी

बीते दिनों एस्ट्रॉयड यानी क्षुद्रग्रह के धरती के करीब आने की खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब हाल की रिपोर्ट बताती है कि पांच क्षुद्रग्रह जल्दी ही धरती की ओर रुख करेंगे और जो क्षुद्रग्रह धरती के बहुत निकट से गुजरेंगे. उन एस्ट्रॉयड 2022 QV नाम का क्षुद्रग्रह 22 अगस्त को 8.4 मिलियन किलोमीटर के अंदर होगा.

भयावह! धरती की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं दो एस्ट्रॉयड तीन उनके पीछे भी
हाइलाइट्सएस्ट्रोइड 2022 QV नाम का छुद्रग्रह 22 अगस्त को 8.4 मिलियन किमी की दूरी से गुजरने वाला है. छुद्रग्रह 2022 क्यू डब्ल्यू 3 भी 23 अगस्त को धरती से गुजरने वाला है. वॉशिंगटन डीसी. बीते दिनों एस्ट्रॉयड यानी क्षुद्रग्रह के धरती के करीब आने की खबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. अब हाल की रिपोर्ट बताती है कि पांच क्षुद्रग्रह जल्दी ही धरती की ओर रुख करेंगे और जो क्षुद्रग्रह धरती के बहुत निकट से गुजरेंगे.उन एस्ट्रॉयड 2022 QV नाम का क्षुद्रग्रह  22 अगस्त को 8.4 मिलियन किलोमीटर के अंदर होगा.  इसके अलावा कुछ और भी है जो आने वाले दिनों में धरती के पास से गुजर सकते हैं. बताया जा रहा है कि करीब 8.44 मिलियन किलोमीटर की दूरी से यह धरती के पास से गुजरेगा. यही नहीं, इसके अलावा 4 और अंतरिक्ष की चट्टाने तेजी से धरती की ओर आ रही है जो 22 और 23 अगस्त को धरती की तरफ रुख करेंगी. क्षुद्रग्रह 2022 क्यू डब्ल्यू 3 : 22 अगस्त को क्षुद्रग्रह 2022 क्यू डब्ल्यू3 जो आकार में किसी हवाई जहाज के बराबर है, 18 किमी प्रति सेंकेंड की रफ्तार से धरती से 5.39 मिलियन किमी की दूरी से गुजरेगा. 23 अगस्त को यह धरती के और करीब होगा, और इसका अंतर होगा 10.71 मिलियन किमी. क्षुद्रग्रह 2022 क्यू एम : एक और अंतरिक्ष की चट्टान जो आज धरती के पास से गुजरेगी वह है एक मकान के बराबर आकार का क्षुद्रग्रह 2022 क्यू एम. यह 11.24 मिनट पर धरती से करीब 7.19 मिलियन किमी के अंतर से गुजरेगा और इसकी गति होगी 5 किमी प्रति सेकेंड. क्षुद्रग्रह  2022 क्यू एम को 18 अगस्त 2022 को खोजा गया था. अब इसके बाद अगली बार यह 26 अगस्त 2076 को धरती के इतना निकट आएगा, उस दौरान इसका अंतर होगा 10.87 किमी. यही नहीं, इसके अलावा दो और अंतरिक्षी चट्टाने हैं जिनका नाम है2015 क्यू एच 3 और क्यू एक्स, जो 22 और 23 अगस्त को धरती के निकट आएंगी. जहां 2015 क्यू एच धरती से 2,150,000 किमी और क्यू एक्स 2810,000 किमी दूरी से गुजरेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Tech newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 19:42 IST